महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक घायल हो गया. जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भटहट बभनौली मार्ग पर ग्राम सभा बरगदवा मंदिर के सामने बीती देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में 4 युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया.
गौरतलब है कि बीती देर रात 2 बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों बाइक पर सवार 5 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक को इलाज के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल युवक की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि अजित, सन्नी यादव व सदाराम यादव एक ही गांव नटवा जंगल थाना श्यामदेउरवा के निवासी थे और तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर भटहट से घर जा रहे थे. उसी समय बरगदवां के पास विपरित दिशा की तरफ से आ रही बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय हुई. गौरतलब है कि दूसरे बाइक सवारों की पहचान आनंद पुत्र विजय बहादुर व अन्नू गौड़ पुत्र सदानंद उम्र 25 निवासी समदार खुर्द थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के रूप में हुई. यह दोनों बाइक सवार पनियरा से घर की तरफ जा रहे थे.
फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
फैजाबाद जनपद के थाना रकाबगंज के टेरी टोला निवासी सलमान अपने पिता अशरफ और मां गुलनाम और एक अन्य व्यक्ति शरीफुद्दीन पुत्र रिजवान निवासी कांशीराम कॉलोनी निवासी मौलवी कटरा जैदपुर देहात जनपद बाराबंकी के साथ फैजाबाद से आगरा की तरफ गाड़ी संख्या UP 42 BJ 0593 से जा रहे थे. रास्ते मे सुबह लगभग साढ़े 10 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर यूपीडा की टीम के साथ-साथ थाना नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी लोगों को इलाज के लिए फिरोजाबाद के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने गाड़ी चालक सलमान और शरीफुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर यातायात को सुचारू करा दिया है.
इसे भी पढे़ं- बस्ती में ट्रक में घुसी कार, पांच की मौत