महराजगंजः लॉकडाउन में फंसे कामगारों के आने का सिलसिला जिले में जारी है. इसके तहत रविवार दोपहर 2 बजे तक जिले में 10 बसों से 350 कामगारों को लाया गया. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. रोडवेज बसों से आए मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा फरेन्दा कस्बे के जयपुरिया इंटर कॉलेज में रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद बसों के माध्यम से होम क्वारंटीन के लिए भेज रही है.
मजदूरों को दिया जा रहा राशन
यूपी सरकार की इस पहल की मजदूर भी सराहना कर रहे हैं. वहीं इन श्रमिकों को घर जाते समय एक सप्ताह का राशन भी दिया जा रहा है. जांच कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सुबह से बसों से आ रहे लोगों की जांच कर उनको होम क्वारंटीन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे कोरोना से बचा जा सके.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने सभी प्रवासी श्रमिकों से अपील की है कि वह पैदल नहीं आएं, सबको ट्रेन से लाया जाएगा. इसके बाद भी जो मजदूर पैदल, या ट्रक आदि से प्रदेश में आ रहे हैं, उन्हें वहीं रोक लिया जा रहा है और रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गृह जनपदों में भेजा जा रहा है.