लखनऊ : लखनऊ के कैसरबाग के धोबीयाना इलाके में रविवार देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से एक युवक की जान चली गई. युवक का नाम आयुष खरे निवासी निशातगंज बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार तुषार सोनकर, गौतम सोनकर, राजा सोनकर, सेठ जी व अन्य लोग आतिशबाजी कर रहे थे. इस दौरान किसी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी और गोली आयुष को लग गई. इसके बाद आननफानन लोगों ने आयुष को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में शादी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में आयुष खरे (20) की गोली लगने से मौत हो गई. वह लखनऊ के निशातगंज इलाके का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक कैसरबाग इलाके में संजय सोनकर नाम के व्यक्ति के यहां उनकी बेटी की शादी 15 दिसंबर को होने वाली है. शादी से पहले होने वाले कार्यक्रम के दौरान रविवार रात रतजाग की रस्में हो रही थीं. इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग में आयुष को गोली लग गई. गोली लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई. आननफानन आयुष को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया.
कैसरबाग इंस्पेक्टर सुधाकर पांडे के मुताबिक संजय सोनकर के घर पर उनकी बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग होने लगी. गोली लगने से युवक आयुष खरे की मौत हो चुकी है. गोली किसने चलाई इसकी अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. गोली चलाने वाले की पहचान की जा रही है. कार्यक्रम में शामिल लोगों से जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में बीच सड़क पर बर्थडे पार्टी, दोस्तों ने की हर्ष फायरिंग
शादी समारोह में युवक का फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने चंद घंटों में पहुंचाया सलाखों के पीछे