लखनऊः युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीबी का रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यूपी में कोरोना काल के समय लगातार डटकर लोगों की मदद की. जिससे पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है. लोग सूबे की योगी सरकार से तस्त्र हैं. चारो ओर जंगल राज है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी.
इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवासन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधकारियों के साथ बैठक करेंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर आगे की रणनीति बनाएंगे. इस दौरान युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022 : आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ कर रहे मंथन
2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री निवासन बीबी राजधानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार से जनता तस्त्र है. कांग्रेस पार्टी की ओर जनता आशा भरी निगाहों के साथ देख रही है. आने वाले 2022 के विधानसभा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी. आगामी 10 अगस्त को प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा है. उस दौरे से पहले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पूरी तैयारी कर रही है. ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए.
इसे भी पढ़ें- पप्पू की अड़ी पर चाय की चुस्की लेते नजर आए BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा