लखनऊ: गोमती नगर विस्तार पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को साफ मिली है. यहां थाने के लॉकअप में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने देर रात अपनी बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक रिटायर डीआईजी के घर में चोरी करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान केयरटेकर ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में पुलिस कमिश्नर संजय सिंघल ने एडिशनल इंस्पेक्टर और 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
सीतापुर का निवासी था युवक
बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक का नाम उमेश कुमार सीतापुर का निवासी है. उमेश गुरुवार को चोरी के इरादे से रिटायर डीआईजी घर में घुसा था. इसी दौरान केयरटेकर ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे थाने लाकर लॉकअप में बंद कर दिया. यहां देर रात उमेश ने अपनी बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर मिलते ही पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर संजय सिंघल ने एडिश्नल इंस्पेक्टर और 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि एसीपी कैंट वीनू सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.