लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास घायल मिले युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. 19 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला 25 वर्षीय सूरज यादव देर रात पीजीआई पुलिस को घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास मिला था. पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा था. इलाज के दौरान आज सूरज यादव की मौत हो गई.
इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा ने बताया कि 21 अगस्त को पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पिता मेरी लाल यादव ने लोंगा खेड़ा थाना पीजीआई थाने में तहरीर दी, उसने बताया कि मेरा पुत्र सूरज यादव अपने अज्ञात दोस्तों के साथ 19 तारीख की सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया था. काफी इंतजार के बाद जब वापस नहीं आया, तो उसकी तलाश शुरू की गई. देर रात पुलिस द्वारा सूचना मिली कि सूरज यादव पीजीआई थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास गंभीर हालत में पड़ा हुआ है.
पुलिस ने सूरज यादव को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर भेज दिया था, जहां डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी टूटी होना और शरीर पर चोट के घाव बताए थे. आज रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.