लखनऊ: वजीरगंज कोतवाली इलाके में शनिवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. इससे उसकी पहचान नहीं हो सकी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि शनिवार को करीब 6 बजे के आस-पास सर्वेश कुमार पाण्डेय (23) पुत्र राम शब्द अपनी अपाचे बाइक (नम्बर यूपी 32 केएफ 1254) से जा रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अलमाईटी हॉस्पिटल के सामने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही सर्वेश की दर्दनाक मौत हो गई.
इंस्पेक्टर ने बताया कि गाड़ी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी चालक को जल्द दबोच लिया जाएगा.