ETV Bharat / state

चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!

सूबे की सत्ता में योगी की वापसी के लिए उनके सियासी सिकंदर दिन-रात एक किए हुए हैं. सोशल मीडिया टीम से लेकर पन्ना प्रमुख तक को लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है. खास बात यह है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ लक्ष्य प्राप्ति को क्षेत्र में पसीने बहा रहा है. शायद यही वजह है कि दूसरी पार्टियों की तुलना में भाजपा चुनावी अभियान में कहीं आगे दिख रही है.

योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!
योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 11:42 AM IST

लखनऊ: अबकी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर भाजपा किस हद तक सक्रिय है, अगर इसकी बानगी देखनी है तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर जारी पार्टी के सियासी नारे को देख समझ सकते हैं. इतना ही नहीं अपने चुनावी अभियान को धार देने को पार्टी ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार नारे दिए हैं. इसमें से एक नारा इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, वो नारा है, 'सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार BJP सरकार. इसके अलावा पार्टी ने पन्ना प्रमुख के सहारे भी चुनावी नैया पार लगाने की रणनीति बनाई है.

दरअसल, सूबे में विधानसभा चुनाव को अब कुछ माह शेष बचे हैं. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां अपनी तैयारियों के साथ मैदान में अभी से ही डट गई हैं. वहीं, भाजपा की सोशल मीडिया टीम भी नए नारों के साथ सत्ता में वापसी के लिए अभियान चला रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए अब ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. टीम अब विपक्ष का मुकाबला करने के लिए दोहरी रणनीति के साथ चुनावी कैंपेन में उतरी है और वर्तमान में योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है, ताकि जन-जन तक विकास के संदेश को पहुंचाया जा सके.

सूबे में भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित चंदेल ने बताया कि मौजूदा समय में भाजपा चार नारों के तहत चार अभियान चला रही है. इसमें भाजपा का मुख्य नारा 'सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार BJP सरकार' है. अभियानों में योगी सरकार की उपलब्धियां और पिछली सरकार की विफलताएं गिनाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें - बनारसी दीदी की चुनावी चौपाल : अम्मा ने क्यों कहा- कोई वोट मांगने आएगा तो जूता से मारेंगे

उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में हमारा नारा था- 'न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार, अबकी बार BJP सरकार.' इसके बाद जब हमारी सरकार बनी तो फर्क साफ दिख रहा है. गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति रही है.

दंगे की दिलाई जा रही है याद

चंदेल ने बताया कि अभियानों में मौजूदा व पिछली सरकारों में 'भूले तो नहीं' घटनाओं का जिक्र किया गया है. यानी पिछली सरकारों के समय हुए दंगे और हमने 'जो कहा, सो किया' का जिक्र किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि इसमें हम योगी सरकार के पूरे किए गए वादों पर अधिक जोर दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसके अलावा पार्टी धार्मिक स्थलों पर किए गए कार्यों को भी अभियान से जोड़ जनता के बीच जा रही है. इसमें न केवल राम मंदिर, बल्कि तीर्थों को लेकर भी समग्र अभियान चलाया जा रहा है. इनमें अयोध्या, काशी, चित्रकूट और मथुरा के विकास के बारे में बताया जा रहा है.

अभियान में लखीमपुर की सच्चाई का जिक्र

चंदेल ने बताया कि लखीमपुर की घटना पर कई सियासी पार्टियों ने सियासी लाभ लेने की कोशिश की. भाजपा के खिलाफ अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया. ऐसे में अब सभी अफवाहों के पीछे की सच्चाई से हम जनता को अवगत कराएंगे. इतना ही नहीं चंदेल ने आगे बताया कि अभियान में कोरोनाकाल में योगी सरकार के कार्यों और विपक्ष के गलत प्रचारों को भी शामिल किया गया है.

चंदेल के मुताबिक यूपी को भाजपा सोशल मीडिया टीम ने छह क्षेत्रों में विभक्त किया है और प्रत्येक क्षेत्र में चार कार्यकर्ताओं की एक टीम लगाई गई है. जबकि जिला स्तर पर 3 कार्यकर्ताओं की एक टीम कार्य कर रही है. ऐसे में पार्टी ने राज्य, क्षेत्र, जिले और उसके बाद मंडल स्तर पर टीमें गठित कर सभी को कार्य में लगा दिया है.

साथ ही उन्होंने बताया कि सूबे में कुल 1918 मंडल बनाए गए हैं, यानी हर जिले में 15 और मंडल स्तर पर 20 कार्यकर्ताओं की टीम एक्टिव है.

चंदेल ने बताया कि दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिसमें से एक सोशल मीडिया तो दूसरी टीम आईटी का काम देख रही है. वहीं, ये दोनों ही टीमें पूरे राज्य में संभाग, जिला और मंडल स्तर तक सक्रिय रूप से काम में जुट गई हैं. वहीं, आईटी टीम का प्रमुख कामेश्वर मिश्रा को बनाया गया है.

एक्टिव मोड में हैं पन्ना प्रमुख

2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने माइक्रो मैनेजमेंट पर खासा जोर दिया है और योजनाबद्ध तरीके से हर एक अभियान को सफल बनाने के लिए निर्धारित टीमें काम कर रही हैं. इसके अलावा पार्टी ने पन्ना प्रमुख का विशेष अभियान चलाया है. पार्टी का ये अभियान बीते 8 अक्टूबर से चल रहा है.

इसमें पन्ना प्रमुख, सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखते हैं- 'मैं भी पन्ना प्रमुख'. उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख को ये स्लोगन भी लिखना होगा- 'सोच ईमानदार काम दमदार, फिर आएगी भाजपा सरकार.'

इसकी खास बात यह है कि पार्टी के पन्ना प्रमुख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, समेत मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के सभी बड़े चेहरे भी हैं. इस अभियान से पार्टी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता बनाने में लगी है, ताकि हर घर को संपर्क स्थापित कर उन्हें वोट में तब्दील किया जा सके.

लखनऊ: अबकी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर भाजपा किस हद तक सक्रिय है, अगर इसकी बानगी देखनी है तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर जारी पार्टी के सियासी नारे को देख समझ सकते हैं. इतना ही नहीं अपने चुनावी अभियान को धार देने को पार्टी ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार नारे दिए हैं. इसमें से एक नारा इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, वो नारा है, 'सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार BJP सरकार. इसके अलावा पार्टी ने पन्ना प्रमुख के सहारे भी चुनावी नैया पार लगाने की रणनीति बनाई है.

दरअसल, सूबे में विधानसभा चुनाव को अब कुछ माह शेष बचे हैं. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां अपनी तैयारियों के साथ मैदान में अभी से ही डट गई हैं. वहीं, भाजपा की सोशल मीडिया टीम भी नए नारों के साथ सत्ता में वापसी के लिए अभियान चला रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए अब ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. टीम अब विपक्ष का मुकाबला करने के लिए दोहरी रणनीति के साथ चुनावी कैंपेन में उतरी है और वर्तमान में योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है, ताकि जन-जन तक विकास के संदेश को पहुंचाया जा सके.

सूबे में भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित चंदेल ने बताया कि मौजूदा समय में भाजपा चार नारों के तहत चार अभियान चला रही है. इसमें भाजपा का मुख्य नारा 'सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार BJP सरकार' है. अभियानों में योगी सरकार की उपलब्धियां और पिछली सरकार की विफलताएं गिनाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें - बनारसी दीदी की चुनावी चौपाल : अम्मा ने क्यों कहा- कोई वोट मांगने आएगा तो जूता से मारेंगे

उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में हमारा नारा था- 'न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार, अबकी बार BJP सरकार.' इसके बाद जब हमारी सरकार बनी तो फर्क साफ दिख रहा है. गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति रही है.

दंगे की दिलाई जा रही है याद

चंदेल ने बताया कि अभियानों में मौजूदा व पिछली सरकारों में 'भूले तो नहीं' घटनाओं का जिक्र किया गया है. यानी पिछली सरकारों के समय हुए दंगे और हमने 'जो कहा, सो किया' का जिक्र किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि इसमें हम योगी सरकार के पूरे किए गए वादों पर अधिक जोर दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसके अलावा पार्टी धार्मिक स्थलों पर किए गए कार्यों को भी अभियान से जोड़ जनता के बीच जा रही है. इसमें न केवल राम मंदिर, बल्कि तीर्थों को लेकर भी समग्र अभियान चलाया जा रहा है. इनमें अयोध्या, काशी, चित्रकूट और मथुरा के विकास के बारे में बताया जा रहा है.

अभियान में लखीमपुर की सच्चाई का जिक्र

चंदेल ने बताया कि लखीमपुर की घटना पर कई सियासी पार्टियों ने सियासी लाभ लेने की कोशिश की. भाजपा के खिलाफ अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया. ऐसे में अब सभी अफवाहों के पीछे की सच्चाई से हम जनता को अवगत कराएंगे. इतना ही नहीं चंदेल ने आगे बताया कि अभियान में कोरोनाकाल में योगी सरकार के कार्यों और विपक्ष के गलत प्रचारों को भी शामिल किया गया है.

चंदेल के मुताबिक यूपी को भाजपा सोशल मीडिया टीम ने छह क्षेत्रों में विभक्त किया है और प्रत्येक क्षेत्र में चार कार्यकर्ताओं की एक टीम लगाई गई है. जबकि जिला स्तर पर 3 कार्यकर्ताओं की एक टीम कार्य कर रही है. ऐसे में पार्टी ने राज्य, क्षेत्र, जिले और उसके बाद मंडल स्तर पर टीमें गठित कर सभी को कार्य में लगा दिया है.

साथ ही उन्होंने बताया कि सूबे में कुल 1918 मंडल बनाए गए हैं, यानी हर जिले में 15 और मंडल स्तर पर 20 कार्यकर्ताओं की टीम एक्टिव है.

चंदेल ने बताया कि दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिसमें से एक सोशल मीडिया तो दूसरी टीम आईटी का काम देख रही है. वहीं, ये दोनों ही टीमें पूरे राज्य में संभाग, जिला और मंडल स्तर तक सक्रिय रूप से काम में जुट गई हैं. वहीं, आईटी टीम का प्रमुख कामेश्वर मिश्रा को बनाया गया है.

एक्टिव मोड में हैं पन्ना प्रमुख

2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने माइक्रो मैनेजमेंट पर खासा जोर दिया है और योजनाबद्ध तरीके से हर एक अभियान को सफल बनाने के लिए निर्धारित टीमें काम कर रही हैं. इसके अलावा पार्टी ने पन्ना प्रमुख का विशेष अभियान चलाया है. पार्टी का ये अभियान बीते 8 अक्टूबर से चल रहा है.

इसमें पन्ना प्रमुख, सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखते हैं- 'मैं भी पन्ना प्रमुख'. उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख को ये स्लोगन भी लिखना होगा- 'सोच ईमानदार काम दमदार, फिर आएगी भाजपा सरकार.'

इसकी खास बात यह है कि पार्टी के पन्ना प्रमुख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, समेत मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के सभी बड़े चेहरे भी हैं. इस अभियान से पार्टी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता बनाने में लगी है, ताकि हर घर को संपर्क स्थापित कर उन्हें वोट में तब्दील किया जा सके.

Last Updated : Oct 26, 2021, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.