ETV Bharat / state

बायोडीजल के उत्पादन-वितरण से संबंधित आधुनिक वेब पोर्टल तैयार करेगी योगी सरकार - UPNEDA News

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के लिए बायोडीजल को लेकर एक अत्याधुनिक व विशिष्ट पोर्टल के निर्माण की तैयारी यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है. यह पोर्टल कई खूबियों से लैस होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:10 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कार्बन एमीशन को कम रखने में सक्षम बायोडीजल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से प्रदेश में बायोडीजल के उत्पादन, भंडारण, खरीद व वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के लिए अब बायोडीजल को लेकर एक अत्याधुनिक व विशिष्ट पोर्टल के निर्माण की तैयारी यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है. यह पोर्टल कई खूबियों से लैस होगा. बायोडीजल के उत्पादन, वितरण, एनओसी क्लियरेंस, लाइसेंस आवंटन, पंजीयन, वाद निस्तारण और भुगतान संबंधी काम की पूर्ति के लिए 'वन स्टॉप सॉल्यूशन प्लैटफॉर्म' की तरह कार्य करेगा.




पब्लिक ऑफिसर, जिलाधिकारी भी कर सकेंगे मॉनिटरिंग : प्रस्तावित वेब पोर्टल का विकास यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा. ई-निविदा के माध्यम से एजेंसी के निर्धारण व कार्यावंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वेब पोर्टल के विकास का कार्य प्राप्त करने वाली सॉफ्टवेयर एजेंसी को उसके डिजाइन, डेवलपमेंट, इंप्लीमेंटेशन और ऑपरेशनल ट्रेनिंग के साथ ही एनओसी व लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया के दौरान मदद करनी होगी. कार्य विवरण के अनुसार यह वेब पोर्टल काफी डीटेल्ड होगा और हिंदी व इंग्लिश माध्यम में कार्य करेगा. इसमें यूपीनेडा के अधिकारियों समेत पब्लिक ऑफिसर्स के लॉगिन और जिलाधिकारियों के लॉगिन व कार्य योजनाओं की मॉनिटरिंग समेत कई फीचर्स होंगे. इसके आलावा पोर्टल पर बायोडीजल को लेकर योगी सरकार की पॉलिसी समेत कई अन्य अहम जानकारियां होंगी.




ये होंगी पोर्टल की खासियत : पोर्टल को इस लिहाज से बनाया जाएगा कि वह निवेश मित्र के साथ इंटीग्रेट होकर कार्य करने में सक्षम हो. वेबसाइट में एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन, एप्लिकेशन अप्रूवल, एनओसी मॉड्यूल, पेमेंट मॉड्यूल, रीन्यूअल मॉड्यूल, क्वेरी सब्मिशन, रिपोर्टिंग मॉड्यूल, एसएमएस व ई-मेल इंटीग्रेशन, क्लाउड सर्वर, सिक्योरिटी ऑडिट, हेल्पडेस्क मॉड्यूल व वेब सर्वर डोमेन के लिए एसएसएल जैसे फीचर्स होंगे. इसमें एक डैशबोर्ड होगा जिसमें एप्लिकेंट लॉगिन, मैनुफैक्चरिंग यूनिट, रीटेलर यूनिट जैसे लॉगिन इंटरफेस रहेंगे. यह रिस्पॉन्सिव डिजाइन टेक्नोलॉजी आधारित होगा. इसका डेटा ट्रांसफर बैंडविड्थ 1000 गीगाबाइट प्रति सेकेंड होगा जबकि 500 गीगाबाइट और डिस्क टू डिस्क बैकअप स्टोरेज की सुविधा से लैस होगा. इसमें लाइव टेलिकास्टिंग की सुविधा भी रहेगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कार्बन एमीशन को कम रखने में सक्षम बायोडीजल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से प्रदेश में बायोडीजल के उत्पादन, भंडारण, खरीद व वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के लिए अब बायोडीजल को लेकर एक अत्याधुनिक व विशिष्ट पोर्टल के निर्माण की तैयारी यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है. यह पोर्टल कई खूबियों से लैस होगा. बायोडीजल के उत्पादन, वितरण, एनओसी क्लियरेंस, लाइसेंस आवंटन, पंजीयन, वाद निस्तारण और भुगतान संबंधी काम की पूर्ति के लिए 'वन स्टॉप सॉल्यूशन प्लैटफॉर्म' की तरह कार्य करेगा.




पब्लिक ऑफिसर, जिलाधिकारी भी कर सकेंगे मॉनिटरिंग : प्रस्तावित वेब पोर्टल का विकास यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा. ई-निविदा के माध्यम से एजेंसी के निर्धारण व कार्यावंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वेब पोर्टल के विकास का कार्य प्राप्त करने वाली सॉफ्टवेयर एजेंसी को उसके डिजाइन, डेवलपमेंट, इंप्लीमेंटेशन और ऑपरेशनल ट्रेनिंग के साथ ही एनओसी व लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया के दौरान मदद करनी होगी. कार्य विवरण के अनुसार यह वेब पोर्टल काफी डीटेल्ड होगा और हिंदी व इंग्लिश माध्यम में कार्य करेगा. इसमें यूपीनेडा के अधिकारियों समेत पब्लिक ऑफिसर्स के लॉगिन और जिलाधिकारियों के लॉगिन व कार्य योजनाओं की मॉनिटरिंग समेत कई फीचर्स होंगे. इसके आलावा पोर्टल पर बायोडीजल को लेकर योगी सरकार की पॉलिसी समेत कई अन्य अहम जानकारियां होंगी.




ये होंगी पोर्टल की खासियत : पोर्टल को इस लिहाज से बनाया जाएगा कि वह निवेश मित्र के साथ इंटीग्रेट होकर कार्य करने में सक्षम हो. वेबसाइट में एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन, एप्लिकेशन अप्रूवल, एनओसी मॉड्यूल, पेमेंट मॉड्यूल, रीन्यूअल मॉड्यूल, क्वेरी सब्मिशन, रिपोर्टिंग मॉड्यूल, एसएमएस व ई-मेल इंटीग्रेशन, क्लाउड सर्वर, सिक्योरिटी ऑडिट, हेल्पडेस्क मॉड्यूल व वेब सर्वर डोमेन के लिए एसएसएल जैसे फीचर्स होंगे. इसमें एक डैशबोर्ड होगा जिसमें एप्लिकेंट लॉगिन, मैनुफैक्चरिंग यूनिट, रीटेलर यूनिट जैसे लॉगिन इंटरफेस रहेंगे. यह रिस्पॉन्सिव डिजाइन टेक्नोलॉजी आधारित होगा. इसका डेटा ट्रांसफर बैंडविड्थ 1000 गीगाबाइट प्रति सेकेंड होगा जबकि 500 गीगाबाइट और डिस्क टू डिस्क बैकअप स्टोरेज की सुविधा से लैस होगा. इसमें लाइव टेलिकास्टिंग की सुविधा भी रहेगी.

यह भी पढ़ें : अब लखनऊ में होगा बायोडीजल का उत्पादन, दो कंपनियों को यूपीनेडा ने सौंपा काम

अब बैलों के बल से पैदा होगी बिजली, जगमग होंगी गौशालाएं, एक घंटे में 20 यूनिट का होगा उत्पादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.