ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में शामिल हुए 1157 SI-ASI, जल्द शुरू होगी 81,291 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

नए साल के एक दिन पहले 1157 अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस में शामिल किया है. उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने इस बाबत जानकारी दी है. साथ ही 81,291 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.

म
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 11:53 AM IST

लखनऊ : योगी सरकार ने पुलिस भर्ती 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा दिया है. नए साल के एक दिन पहले 1157 अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस में शामिल किया गया है. इनमें पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय व पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय सतर्कता के 155, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624,सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) लेखा के 358 पदों पर चयनित कर यूपी पुलिस में शामिल किया गया है.

उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma, DG, Uttar Pradesh Recruitment and Promotion Board) ने बताया कि यूपी पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय के 295, पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय सतर्कता के 32, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624,सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) लेखा के 358 पदों के लिए 4 व 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी. इस भर्ती के लिए 66,832 आवेदन आए थे. भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों में 70 प्रतिशत 26 वर्ष से कम आयु के युवा हैं. यही नहीं भर्ती होने वाले अधिकतर युवा बीई, बीटेक, बीसीए, बीकॉम और बीएससी डिग्रीधारक हैं. भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों में यूपी के 1099 व हरियाणा, बिहार, दिल्ली व झारखंड के 58 युवा चयनित हुए हैं.


जल्द ही 81,291 पदों की और भर्ती करेगा बोर्ड : डीजी ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिपिक संवर्ग में नए अधियाचन के 545 पदों के लिए सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही यूपी पुलिस के विभिन्न पदों पर 40 हजार और पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई है. रेडियो शाखा के अंतर्गत 2430 पदों की भर्ती के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा आयोजत की जाएगी. भविष्य में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 829, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 693, आरक्षी नागरिक पुलिस के 26210, फायर मैन के 1007, आरक्षी पीएसी के 8540 व जेल वार्डन के 1582 पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. शासन से भर्ती बोर्ड को इसके बाबत अधियाचन प्राप्त हो चुका है.

लखनऊ : योगी सरकार ने पुलिस भर्ती 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा दिया है. नए साल के एक दिन पहले 1157 अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस में शामिल किया गया है. इनमें पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय व पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय सतर्कता के 155, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624,सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) लेखा के 358 पदों पर चयनित कर यूपी पुलिस में शामिल किया गया है.

उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma, DG, Uttar Pradesh Recruitment and Promotion Board) ने बताया कि यूपी पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय के 295, पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय सतर्कता के 32, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624,सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) लेखा के 358 पदों के लिए 4 व 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी. इस भर्ती के लिए 66,832 आवेदन आए थे. भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों में 70 प्रतिशत 26 वर्ष से कम आयु के युवा हैं. यही नहीं भर्ती होने वाले अधिकतर युवा बीई, बीटेक, बीसीए, बीकॉम और बीएससी डिग्रीधारक हैं. भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों में यूपी के 1099 व हरियाणा, बिहार, दिल्ली व झारखंड के 58 युवा चयनित हुए हैं.


जल्द ही 81,291 पदों की और भर्ती करेगा बोर्ड : डीजी ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिपिक संवर्ग में नए अधियाचन के 545 पदों के लिए सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही यूपी पुलिस के विभिन्न पदों पर 40 हजार और पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई है. रेडियो शाखा के अंतर्गत 2430 पदों की भर्ती के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा आयोजत की जाएगी. भविष्य में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 829, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 693, आरक्षी नागरिक पुलिस के 26210, फायर मैन के 1007, आरक्षी पीएसी के 8540 व जेल वार्डन के 1582 पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. शासन से भर्ती बोर्ड को इसके बाबत अधियाचन प्राप्त हो चुका है.

यह भी पढ़ें : 3 दिनों तक भीषण कोहरे तथा शीतलहर की चपेट में रहेगा यूपी, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

Last Updated : Dec 31, 2022, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.