लखनऊ : अगस्त के प्रथम सप्ताह में मॉरीशस स्थित विश्व हिंदी सचिवालय में 'विश्व हिंदी सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में विदेश और भारत के 12 प्रदेशों से 88 विद्वान हिंदी को और समृद्धि बनाने पर चर्चा करेंगे. राजधानी लखनऊ से प्रशासनिक अधिकारी रहे चंद्रमणि सिंह भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. चंद्रमणि सिंह ने विभिन्न विषयों पर आधा दर्जन पुस्तकें लिखी हैं और हिंदी की सेवा में सतत प्रयासरत हैं.
आगामी तीन अगस्त से मॉरीशस में होने जा रहे दो दिनी अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन आईपी फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा है. आईपी फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. स्मिता मिश्रा ने बताया कि हमारी सरकार संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के हर संभव कोशिश कर रही है. इस दिशा में सतत प्रयास करते रहने की आवश्यकता है. डॉ. स्मिता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में हिंदी का उपयोग किया जा रहा है. वहां हिंदी का उपयोग सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में किया जा रहा है. आईपी फाउंडेशन हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देता रहता है. आईपी फाउंडेशन के तत्वावधान में यह दल 30 जुलाई की सुबह भारत से मॉरीशस के लिए रवाना होगा. मॉरीशस में भारतीय मूल और हिन्दी भाषी लोगों की बड़ी तादाद है.
आईपी फाउंडेशन ने उप्र लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे चंद्रमणि सिंह को 'राष्ट्र गौरव साहित्यिक सम्मान पत्र' से अलंकृत करते हुए सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया है. चंद्रमणि सिंह मूल रूप से वाराणसी के कैथी ग्राम के निवासी हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिक रसायन में परास्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में प्रशासनिक सेवा में आ गए. उन्होंने 'वेद विज्ञान एवं ब्रह्मांड, अद्भुत ब्रह्माण्ड, असीम सृष्टि, पृथ्वी, भारत एवं विश्व का भूगोल, स्टीफेन हाकिंग : अनन्त यात्री' नाम से छह पुस्तकें लिखी हैं. साहित्य सृजन के क्षेत्र में वह निरंतर अग्रसर हैं.
इस सम्मेलन में शामिल होने वालों में डॉ. मीनाक्षी पांडेय, डॉ. सुधा त्रिपाठी, विनोद कुमार त्रिपाठी, निताशा जून, सुनीता मिश्रा, तजिंदर कौर, सुनीता नैन, ज्योत्सना कलकल, साक्षी कलकल, डॉ. कृष्णा कुमारी, बासुदेव यादव, डॉ. शोभांजलि मिश्रा, मनीषा सक्सेना, अनुराग सक्सेना, डॉ. सविता चड्ढा, निर्मल कुमार मोढ, नीता गुप्ता, मीरा अग्रवाल, शोभा सचान, डॉ. मुकेश गंभीर, बबिता कौशिक, तरुण कौशिक, रेनू गुप्ता, रश्मि गोविल, ऊषा अग्रवाल, शिखा गुप्ता, ऊषा गर्ग, वीरेंद्र कुमार गर्ग, राजपाल यादव, तक्ष कात्यायन, डॉ. भरत कात्यायन, अशोक सरीन, उमिंग सरीन, अर्चना वर्मा, अमरनाथ वर्मा, मंजू सिंह, जितेंद्र सिंह, ऊषा पांडेय, चंद्र प्रकाश पांडेय. ऋतुमोनी डेका, सुरभि वर्मन, सुरेश चंद्रा, रेखा मत्तल, विनीता पांडेय, कमलेश कुमार पांडेय, चद्रमणि सिंह, डॉ. राजीव खरे, डॉ. सविता खरे, निवीन चंद्रा, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, राजेश्वर वशिष्ठ, डॉ. आशा खरे, कृष्णा गोयल, गायत्री सिंह, सुरेश कुमार सिंह, मुदित गर्ग, सुधा घोष, विशाल उपाध्याय, डॉ. पराग शर्मा, गीता अग्रवाल, अजय राना, डॉ. कविता सिंह, डॉ. पल्लवी मिश्रा, अनादि सिन्हा, नमिता सिन्हा, हन्सा दत्त पांडेय, चंद्रा पांडेय, डॉ. भुवन चंद्र जोशी, अनुराधा जोशी, भुवन चंद्र पंत, मंजुला पंत, अंशू शर्मा, सतबीर कौर, मुख्तियार सिंह, रिचा शर्मा, आशीष निगम, दीपशिखा वर्मा, जिविधा वर्मा, सोहम वर्मा, जगतार सिंह, अखिल दिवाकर, आभा सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, विक्रम सिंह, सौम्या मिश्रा, वीर आर्यन सिंह, सुरम्या और वल्लरी के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Chandrayaan 3 : तेजी से चांद की तरफ बढ़ रहा चंद्रयान 3, जानिए कब पहुंचेगा चंद्रमा पर