ETV Bharat / state

जाम से मिलेगी राहत : लखनऊ में ग्रीन काॅरिडोर के पहले तीन किमी का काम पूरा, जानिए कब तक होगा तैयार - लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

लखनऊ में हनुमान सेतु से निशातगंज पुल तक ग्रीन कॉरिडोर के तहत नया (Green Corridor in Lucknow) रास्ता विकसित किया जा रहा है. जिसमें पहले तीन किमी का काम आईआईएम रोड पर पूरा हो गया है.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 4:34 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही ग्रीन कॉरिडोर पर तेजी से काम शुरू करेगा. जिसमें पहले तीन किमी का काम आईआईएम रोड पर पूरा हो गया है. ग्रीन कॉरिडोर लखनऊ के एक सिरे से दूसरे सिरे तक बनाई जा रही सड़क है, जिससे लखनऊ में जाम कम होगा.

बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'ग्रीन कॉरिडोर में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हनुमान सेतु, निशातगंज व कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण व निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. साथ ही एसएसबी अंडरपास से बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है. इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से डालीगंज से समतामूलक चौक होते हुए शहीद पथ तक का सफर सुगम हो जाएगा और शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा. आईआईएम रोड के पास करीब तीन किलोमीटर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो चुका है और बाकी जगह काम जल्द ही शुरू करके समाप्त भी किया जाएगा. 2026 से पहले यह पूरा काम हो जाएगा.'

प्रमुख प्रस्तावित काम : उन्होंने बताया कि 'हनुमान सेतु के पास 210 मीटर लंबे 2 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 27.47 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसी तरह 49.42 करोड़ रुपये की लागत से निशातगंज बंधा रोड पर 210 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. 58.05 करोड़ रुपये की लागत से निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा. कुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें करीब 54.92 करोड़ रुपये की लागत आएगी. गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 स्थित एसएसबी अंडरपास से गोमती नदी तटबंध पर निर्मित बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग बनाने के कार्य होगा.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में एलडीए आठ एकड़ में विकसित करेगा नक्षत्र एवं पंचवाटिका, 12 राशियों पर आधारित लगाए जाएंगे पेड़

यह भी पढ़ें : 'आसमान' से खुल रहे हैं 'जमीन' पर हुए घोटाले के राज, जांच का हुआ आगाज

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही ग्रीन कॉरिडोर पर तेजी से काम शुरू करेगा. जिसमें पहले तीन किमी का काम आईआईएम रोड पर पूरा हो गया है. ग्रीन कॉरिडोर लखनऊ के एक सिरे से दूसरे सिरे तक बनाई जा रही सड़क है, जिससे लखनऊ में जाम कम होगा.

बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'ग्रीन कॉरिडोर में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हनुमान सेतु, निशातगंज व कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण व निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. साथ ही एसएसबी अंडरपास से बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है. इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से डालीगंज से समतामूलक चौक होते हुए शहीद पथ तक का सफर सुगम हो जाएगा और शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा. आईआईएम रोड के पास करीब तीन किलोमीटर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो चुका है और बाकी जगह काम जल्द ही शुरू करके समाप्त भी किया जाएगा. 2026 से पहले यह पूरा काम हो जाएगा.'

प्रमुख प्रस्तावित काम : उन्होंने बताया कि 'हनुमान सेतु के पास 210 मीटर लंबे 2 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 27.47 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसी तरह 49.42 करोड़ रुपये की लागत से निशातगंज बंधा रोड पर 210 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. 58.05 करोड़ रुपये की लागत से निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा. कुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें करीब 54.92 करोड़ रुपये की लागत आएगी. गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 स्थित एसएसबी अंडरपास से गोमती नदी तटबंध पर निर्मित बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग बनाने के कार्य होगा.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में एलडीए आठ एकड़ में विकसित करेगा नक्षत्र एवं पंचवाटिका, 12 राशियों पर आधारित लगाए जाएंगे पेड़

यह भी पढ़ें : 'आसमान' से खुल रहे हैं 'जमीन' पर हुए घोटाले के राज, जांच का हुआ आगाज

Last Updated : Nov 17, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.