ETV Bharat / state

यूपी के युवाओं को स्किल्ड प्रोफेशनल के रूप में तैयार करेंगे: योगी आदित्यनाथ - लखनऊ में सीएम योगी

शुक्रवार को लखनऊ में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्किल्ड युवा के रूप में तैयार करेंगे. सीएम योगी ने लोकभवन में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत लविवि के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:25 AM IST

लखनऊ: शुक्रवार को लोक भवन के सभागार में लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत लविवि के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए. युवाओं पर सीएम योगी (CM Yogi on Youth) ने कहा कि देश की सबसे बड़ी युवा शक्ति उत्तर प्रदेश में मौजूद है. इस युवा शक्ति को ट्रेन करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश के युवा शक्ति के टैलेंट को टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग के साथ जोड़ करके हम उसे डेवलपमेंट के साथ आगे बढ़ाने का काम कर रहे है. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा, कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग फ्यूचरिस्टिक स्किलिंग के प्रोग्राम पूरे प्रदेश में शुरू किए गए हैं. इसलिए प्रदेश की युवा शक्ति को इससे जोड़ना महत्वपूर्ण है.

लखनऊ में सीएम योगी (CM Yogi in Lucknow) ने कहा कि बीते फरवरी में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश को 35 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. इन निवेश के प्रस्ताव को पूरा करने पर प्रदेश के युवाओं को एक करोड़ रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इसलिए उत्तर प्रदेश के युवाओं को आने वाले समय में नौकरी और रोजगार के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपने ही प्रदेश में आसानी से नौकरियां मिलेंगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है. इस अवसर पर 383 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. प्रदेश में युवाओं के लिए फ्यूचरिस्टिक प्रोग्राम शुरू किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्केल को स्किल में बदलने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसमें 35000 युवा प्रतिवर्ष ट्रेनिंग लेंगे. सीएम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज यहां पर आप सभी ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है. इस प्रशिक्षण के दौरान ना केवल थ्योरी बल्कि प्रोजेक्ट वर्क पर भी पूरा समय दिया गया है. उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराने के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश के 100 से अधिक शैक्षिक संस्थानों में रिटायर्ड अधिकारियों ने युवाओं से संवाद किया, जिसके अच्छे परिणाम मिले. प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ युवाओं को खास तौर पर विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर रहे हैं. यह पूरे देश में उत्तर प्रदेश का टेक्नोलॉजी को लेकर सबसे बड़ा अभियान है. अब तक 20 लाख युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में महिला के विरोध करने पर फाड़े कपड़े, कहा- दारोगा हूं, जेल में सड़ा दूंगा

लखनऊ: शुक्रवार को लोक भवन के सभागार में लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत लविवि के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए. युवाओं पर सीएम योगी (CM Yogi on Youth) ने कहा कि देश की सबसे बड़ी युवा शक्ति उत्तर प्रदेश में मौजूद है. इस युवा शक्ति को ट्रेन करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश के युवा शक्ति के टैलेंट को टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग के साथ जोड़ करके हम उसे डेवलपमेंट के साथ आगे बढ़ाने का काम कर रहे है. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा, कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग फ्यूचरिस्टिक स्किलिंग के प्रोग्राम पूरे प्रदेश में शुरू किए गए हैं. इसलिए प्रदेश की युवा शक्ति को इससे जोड़ना महत्वपूर्ण है.

लखनऊ में सीएम योगी (CM Yogi in Lucknow) ने कहा कि बीते फरवरी में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश को 35 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. इन निवेश के प्रस्ताव को पूरा करने पर प्रदेश के युवाओं को एक करोड़ रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इसलिए उत्तर प्रदेश के युवाओं को आने वाले समय में नौकरी और रोजगार के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपने ही प्रदेश में आसानी से नौकरियां मिलेंगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है. इस अवसर पर 383 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. प्रदेश में युवाओं के लिए फ्यूचरिस्टिक प्रोग्राम शुरू किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्केल को स्किल में बदलने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसमें 35000 युवा प्रतिवर्ष ट्रेनिंग लेंगे. सीएम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज यहां पर आप सभी ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है. इस प्रशिक्षण के दौरान ना केवल थ्योरी बल्कि प्रोजेक्ट वर्क पर भी पूरा समय दिया गया है. उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराने के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश के 100 से अधिक शैक्षिक संस्थानों में रिटायर्ड अधिकारियों ने युवाओं से संवाद किया, जिसके अच्छे परिणाम मिले. प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ युवाओं को खास तौर पर विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर रहे हैं. यह पूरे देश में उत्तर प्रदेश का टेक्नोलॉजी को लेकर सबसे बड़ा अभियान है. अब तक 20 लाख युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में महिला के विरोध करने पर फाड़े कपड़े, कहा- दारोगा हूं, जेल में सड़ा दूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.