ETV Bharat / state

कोहरे के कहर से बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - लखनऊ में मौसम का हाल

शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. रविवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कहर से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
कहर से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 12:16 PM IST

लखनऊ: मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है, कभी घना कोहरा, गलन तो कभी तेज हवाएं चल रही हैं. लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ने वाली ठंडक का एहसास हो रहा है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. शनिवार को धूप निकलने से राजधानी वासियों को मामूली राहत मिली. शाम होते ही ठंड फिर बढ़ गई. शाम को गलन भरी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. रविवार को राजधानी के आस पास के जिलों में सुबह से ही धूप निकलने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शाम को चलने वाली ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ाएगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में कुछ बदलाव हुए हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है. आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. दोपहर में धूप तेज रहेगी, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर कुछ कम हुआ है. सुबह व शाम के मौसम में गलन व सर्दी बरकरार रहेगी, लेकिन दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.

जानिए रविवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ08.024.0
मुजफ्फरनगर05.021.0
वाराणसी07.022.0
बांदा07.025.0
गोरखपुर06.021.0
आगरा07.024.0
कानपुर07.023.0
अलीगढ़05.023.0
मेरठ06.021.0
झांसी07.025.0
प्रयागराज08.024.0

लखनऊ: मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है, कभी घना कोहरा, गलन तो कभी तेज हवाएं चल रही हैं. लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ने वाली ठंडक का एहसास हो रहा है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. शनिवार को धूप निकलने से राजधानी वासियों को मामूली राहत मिली. शाम होते ही ठंड फिर बढ़ गई. शाम को गलन भरी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. रविवार को राजधानी के आस पास के जिलों में सुबह से ही धूप निकलने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शाम को चलने वाली ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ाएगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में कुछ बदलाव हुए हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है. आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. दोपहर में धूप तेज रहेगी, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर कुछ कम हुआ है. सुबह व शाम के मौसम में गलन व सर्दी बरकरार रहेगी, लेकिन दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.

जानिए रविवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ08.024.0
मुजफ्फरनगर05.021.0
वाराणसी07.022.0
बांदा07.025.0
गोरखपुर06.021.0
आगरा07.024.0
कानपुर07.023.0
अलीगढ़05.023.0
मेरठ06.021.0
झांसी07.025.0
प्रयागराज08.024.0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.