लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गुलाबी सर्दी बढ़ रही है. सुबह-शाम के समय लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. आइसोलेटेड स्थान पर सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाने लगा है. फिलहाल दिन में अभी आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण सर्दी का असर कम रहता है. हालांकि शाम होते ही ठंडक बढ़ जाती है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बरेली जिला सबसे ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मेरठ में भी 12.5, बिजनौर में 13, शाहजहांपुर में 14, अयोध्या में 14, कानपुर नगर में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज में 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. सोमवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार को तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रह सकता है. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.
उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम रहेगा सामान्य, सात नवंबर से हिमालयी क्षेत्र में बदल जाएगा मिजाज