ETV Bharat / state

Drinking Water Problem : पचास हजार वर्ष पुराना पानी का खजाना खाली कर रहे नलकूप, और बिगड़ेंगे हालात

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी के तहत प्रदेश की सरकारें हर घर जल योजना पर भी काम कर रही हैं. अब प्रदेश के कुल 106774 गांवों में नलकूप लगाकर जलापूर्ति की जाएगी. शहरी क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति भूजल से की जाती है, ऐसे में पेयजल को लेकर हालात (Drinking Water Problem) चिंताजनक हैं. पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण...

ो
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 1:40 AM IST

जानकारी देते भूजल विशेषज्ञ डॉ आर एस सिन्हा

लखनऊ : देश और प्रदेश की सरकारें जल जीवन मिशन के तहत गांवों में भी अति महत्वाकांक्षी 'हर घर जल योजना' पर काम कर रही हैं. इस योजना के तहत हर गांव में नलकूप लगाए जा रहे हैं और पानी की टंकियां बनाकर पाइप लाइन द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायद की जा रही है. निश्चित रूप से यह पहल सराहनीय है. शहरी लोगों की तरह ग्रामीणों को भी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. स्वच्छ जल पर तो सबका अधिकार है. इसके विपरीत चिंता इस बात को लेकर जताई जा रही है कि यदि सरकारें पेयजल व कृषि आदि के लिए भूगर्भ जल पर इसी तरह निर्भर रहीं, तो वह दिन दूर नहीं जब जब हालात भयावह हो जाएंगे. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में कृषि कार्यों के लिए 74.6 प्रतिशत जल का दोहन नलकूपों के माध्यम से भूगर्भ से किया जाता है, जबकि केवल 15.2 प्रतिशत सिंचाई नहरों के पानी से हो पाती है. यह आंकड़े बताते हैं कि सरकारों से सिर्फ सुविधा देखी, नए तंत्र के विकास के लिए कोई उपाय नहीं किए.

ग्राफिक
ग्राफिक

शहरी क्षेत्रों में पहले से ही पेयजल की आपूर्ति भूजल से की जाती रही है. अब प्रदेश के कुल 106774 गांवों में नलकूप लगाकर जलापूर्ति की जाएगी. यह संख्या पहले से मौजूद नलकूपों की दोगुनी है. प्रदेश की सोलह करोड़ से ज्यादा ग्रामीण आबादी इन एक लाख से ज्यादा नलकूपों से लाभान्वित होगी. ऐसे में सरकार को भूगर्भ जल पर निर्भरता कम करने के उपाय करने चाहिए थे, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सतही जल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कैसे हो, सरकारें अभी तक यह सोच ही नहीं पाई हैं. नहरों के अतिरिक्त पानी का कैसे बेहतर उपयोग हो इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. वैज्ञानिक बताते हैं कि 'प्रदेश में जितना भूजल दोहन हो रहा है, उसका एक चौथाई सिर्फ गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए हो रहा है.' जल संस्थान के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ लखनऊ में लगभग चार सौ एमएलडी (चालीस करोड़ लीटर) पानी प्रतिदिन ट्यूबवेलों से निकाला जा रहा है. यह सरकारी आंकड़ा है, जबकि भूजल वैज्ञानिकों के अध्ययन में पता चला कि इसका तीन गुने से ज्यादा यानी लगभग 150 करोड़ लीटर पानी लखनऊ में प्रतिदिन निकाला जा रहा है. अपार्टमेंट्स और निजी कॉलोनियों में नलकूपों की भरमार है. तमाम समृद्ध लोग घरों में सबमर्सिबल लगाए हैं, जिसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. हो सकता है कि यह पानी पचास हजार वर्ष पुराना हो, जो हिमालय से रिचार्ज होकर यहां पर जमा पूंजी के रूप में एकत्र हुआ हो, जिसे हम निकालते जा रहे हैं. वैज्ञानिकों ने तमाम अध्ययन किए हैं और सरकार को इसकी सिफारिशें भी की हैं. शहरों में धीरे-धीरे नलकूप से जलापूर्ति रोक देने के विकल्प भी सुझाए गए हैं. वैज्ञानिकों ने सुझाव दिए हैं कि सीमावर्ती जिलों, जहां पर अच्छे स्टेटा (पहली लेयर) हैं, वहां से लेकर शहरों में पानी की सप्लाई देनी चाहिए. नहरों के तंत्र को बेहतर करना होगा, पर इस ओर अभी तक किसी सरकार का ध्यान नहीं है.

नलकूप
नलकूप


इस संबंध में भूजल विशेषज्ञ डॉ आर एस सिन्हा कहते हैं 'प्रदेश में जो भी विकास योजनाएं चल रही हैं, उनमें पानी की आपूर्ति भूगर्भ जल पर ही निर्भर है. चाहे हमारी कृषि आधारित योजनाएं हों, चाहे औद्योगिक विकास हो या पेयजल की बात हो. इसका असर यह हुआ कि हमने पिछले तीन दशकों में भूगर्भ जल का बेइंतहा दोहन कर लिया. हम गंगा बेसिन में हैं और बहुत अधिक मात्रा में हमारे पास पानी की उपलब्धता है. यह बात सही है, लेकिन जो पानी हम निकालते हैं भूगर्भ से, उसकी वार्षिक प्रतिपूर्ति भी होती रहनी चाहिए. पानी के दोहन, उसकी मांग और उपलब्धता को हमने ध्यान में नहीं रखा. आज हमारे सामने एक विकट समस्या आ गई है. भूजल संकट बढ़ता जा रहा है. तमाम जिले ऐसे हैं, जहां स्थिति काफी खराब है. खासतौर पर जो शहरी क्षेत्र हैं, उनमें तो स्थिति बहुत ही खराब है. सबसे ज्यादा जो आम आदमी प्रभावित होता है, वह पेयजल से होता है. यदि हम ग्रामीण क्षेत्रों में देखें तो 12-13 हजार नलकूप और लगभग पचास लाख हैंडपंपों से पेयजल की आपूर्ति होती रही है. चार जिलों में हैंडपंप का पानी प्रदूषण के कारण पीने के लायक नहीं था, क्योंकि इन जिलों में विषैली धातुओं का मिश्रण पेयजल में था, जो हमारे शरीर के लिए घातक है. इन जिलों में जब जांच की गई तो पता चला कि हैंडपंप से जो पानी आ रहा है, वह दूषित है.'

ग्राफिक
ग्राफिक

डॉ सिन्हा कहते हैं 'सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. इसके तहत गांवों में पाइप से पेयजल की आपूर्ति की जानी है. मंशा यह है कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. चूंकि भूगर्भ जल का पहला स्टेटा प्रदूषित है. इसलिए जहां ऐसी स्थिति है, वहां स्वच्छ जल की आपूर्ति की जाए.' डॉ सिन्हा बताते हैं 'अब प्रदेश के एक लाख से अधिक गांवों को पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति की जाने वाली है. इसके लिए हजारों की संख्या में ट्यूबवेल लगने जा रहे हैं. ऐसे में चिंता इस बात की है कि गहरे जल स्रोतों में प्रदूषित पानी बहकर न जाए. साथ ही जो पानी हम सप्लाई करें, उसमें प्रदूषित तत्व न मिलने पाएं. यह एक चुनौती पूर्ण काम है और इसके लिए वैज्ञानिक अध्ययनों की भी जरूरत हैं. दूसरी बात जो नीचे के स्टेटा है, इनमें पानी की उपलब्धता उतनी नहीं है, जितनी हम सोच रहे हैं. अत्यधिक दोहन के कारण उधले स्टेटा खाली हो चुके हैं. नीचे के स्टेटा में जो नेचुरल रीचार्जिंग हो रही है, वह हिमालय से हो रही है. धीमी गति से वह स्टेटा रिचार्ज होते रहते हैं. यदि हम वहां से पानी निकालेंगे, तो बहुत ज्यादा डिस्चार्ज नहीं मिल पाएगा नलकूपों को. हो सकता है कि 2-4 वर्षों में वह नलकूप उतनी आपूर्ति न दे पाएं, जितनी हमारी आवश्यकता है.'

नलकूप
नलकूप




भूजल विशेषज्ञ डॉ आर एस सिन्हा कहते हैं 'इन चुनौतियों से निपटने के लिए विचार करना होगा कि कैसे हम सतही जल स्रोतों को बढ़ावा दें. जो भी जल आधारित हमारी योजनाएं हैं, उनमें कैनाल के माध्यम से जलापूर्ति की जा सकती है. हमें बड़े-बड़े भूजल भंडार बनाने चाहिए, जिससे पीने के पानी की आपूर्ति की जा सके. बारिश के पानी को बचाना एक बहुत ही चुनौती पूर्ण काम है. एक तो बारिश का पैटर्न पिछले कुछ वर्षों में बहुत बदल गया है. यह सब जलवायु परिवर्तन का नतीजा है और इस पर हमारा कोई नियंत्रण भी नहीं है अभी. क्या हम जो पानी भूगर्भ से निकाल रहे हैं, क्या वर्षा जल संचयन से उसकी प्रतिपूर्ति की जा सकती है, यह देखने वाली बात है. इसके लिए वैज्ञानिक अध्ययनों की जरूरत है. एक तो जो बारिश होती है, इसका लगभग 15 प्रतिशत भूगर्भ में स्वतः चला जाता है, जहां पर खुले क्षेत्र हैं. अतिरिक्त जल में से कुछ भाग हम अन्य विधियों से रिचार्ज करा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : अयोध्या, काशी और मथुरा के बाद अब लखनऊ की पौराणिक धरोहर को संवारने का होगा काम

जानकारी देते भूजल विशेषज्ञ डॉ आर एस सिन्हा

लखनऊ : देश और प्रदेश की सरकारें जल जीवन मिशन के तहत गांवों में भी अति महत्वाकांक्षी 'हर घर जल योजना' पर काम कर रही हैं. इस योजना के तहत हर गांव में नलकूप लगाए जा रहे हैं और पानी की टंकियां बनाकर पाइप लाइन द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायद की जा रही है. निश्चित रूप से यह पहल सराहनीय है. शहरी लोगों की तरह ग्रामीणों को भी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. स्वच्छ जल पर तो सबका अधिकार है. इसके विपरीत चिंता इस बात को लेकर जताई जा रही है कि यदि सरकारें पेयजल व कृषि आदि के लिए भूगर्भ जल पर इसी तरह निर्भर रहीं, तो वह दिन दूर नहीं जब जब हालात भयावह हो जाएंगे. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में कृषि कार्यों के लिए 74.6 प्रतिशत जल का दोहन नलकूपों के माध्यम से भूगर्भ से किया जाता है, जबकि केवल 15.2 प्रतिशत सिंचाई नहरों के पानी से हो पाती है. यह आंकड़े बताते हैं कि सरकारों से सिर्फ सुविधा देखी, नए तंत्र के विकास के लिए कोई उपाय नहीं किए.

ग्राफिक
ग्राफिक

शहरी क्षेत्रों में पहले से ही पेयजल की आपूर्ति भूजल से की जाती रही है. अब प्रदेश के कुल 106774 गांवों में नलकूप लगाकर जलापूर्ति की जाएगी. यह संख्या पहले से मौजूद नलकूपों की दोगुनी है. प्रदेश की सोलह करोड़ से ज्यादा ग्रामीण आबादी इन एक लाख से ज्यादा नलकूपों से लाभान्वित होगी. ऐसे में सरकार को भूगर्भ जल पर निर्भरता कम करने के उपाय करने चाहिए थे, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सतही जल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कैसे हो, सरकारें अभी तक यह सोच ही नहीं पाई हैं. नहरों के अतिरिक्त पानी का कैसे बेहतर उपयोग हो इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. वैज्ञानिक बताते हैं कि 'प्रदेश में जितना भूजल दोहन हो रहा है, उसका एक चौथाई सिर्फ गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए हो रहा है.' जल संस्थान के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ लखनऊ में लगभग चार सौ एमएलडी (चालीस करोड़ लीटर) पानी प्रतिदिन ट्यूबवेलों से निकाला जा रहा है. यह सरकारी आंकड़ा है, जबकि भूजल वैज्ञानिकों के अध्ययन में पता चला कि इसका तीन गुने से ज्यादा यानी लगभग 150 करोड़ लीटर पानी लखनऊ में प्रतिदिन निकाला जा रहा है. अपार्टमेंट्स और निजी कॉलोनियों में नलकूपों की भरमार है. तमाम समृद्ध लोग घरों में सबमर्सिबल लगाए हैं, जिसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. हो सकता है कि यह पानी पचास हजार वर्ष पुराना हो, जो हिमालय से रिचार्ज होकर यहां पर जमा पूंजी के रूप में एकत्र हुआ हो, जिसे हम निकालते जा रहे हैं. वैज्ञानिकों ने तमाम अध्ययन किए हैं और सरकार को इसकी सिफारिशें भी की हैं. शहरों में धीरे-धीरे नलकूप से जलापूर्ति रोक देने के विकल्प भी सुझाए गए हैं. वैज्ञानिकों ने सुझाव दिए हैं कि सीमावर्ती जिलों, जहां पर अच्छे स्टेटा (पहली लेयर) हैं, वहां से लेकर शहरों में पानी की सप्लाई देनी चाहिए. नहरों के तंत्र को बेहतर करना होगा, पर इस ओर अभी तक किसी सरकार का ध्यान नहीं है.

नलकूप
नलकूप


इस संबंध में भूजल विशेषज्ञ डॉ आर एस सिन्हा कहते हैं 'प्रदेश में जो भी विकास योजनाएं चल रही हैं, उनमें पानी की आपूर्ति भूगर्भ जल पर ही निर्भर है. चाहे हमारी कृषि आधारित योजनाएं हों, चाहे औद्योगिक विकास हो या पेयजल की बात हो. इसका असर यह हुआ कि हमने पिछले तीन दशकों में भूगर्भ जल का बेइंतहा दोहन कर लिया. हम गंगा बेसिन में हैं और बहुत अधिक मात्रा में हमारे पास पानी की उपलब्धता है. यह बात सही है, लेकिन जो पानी हम निकालते हैं भूगर्भ से, उसकी वार्षिक प्रतिपूर्ति भी होती रहनी चाहिए. पानी के दोहन, उसकी मांग और उपलब्धता को हमने ध्यान में नहीं रखा. आज हमारे सामने एक विकट समस्या आ गई है. भूजल संकट बढ़ता जा रहा है. तमाम जिले ऐसे हैं, जहां स्थिति काफी खराब है. खासतौर पर जो शहरी क्षेत्र हैं, उनमें तो स्थिति बहुत ही खराब है. सबसे ज्यादा जो आम आदमी प्रभावित होता है, वह पेयजल से होता है. यदि हम ग्रामीण क्षेत्रों में देखें तो 12-13 हजार नलकूप और लगभग पचास लाख हैंडपंपों से पेयजल की आपूर्ति होती रही है. चार जिलों में हैंडपंप का पानी प्रदूषण के कारण पीने के लायक नहीं था, क्योंकि इन जिलों में विषैली धातुओं का मिश्रण पेयजल में था, जो हमारे शरीर के लिए घातक है. इन जिलों में जब जांच की गई तो पता चला कि हैंडपंप से जो पानी आ रहा है, वह दूषित है.'

ग्राफिक
ग्राफिक

डॉ सिन्हा कहते हैं 'सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. इसके तहत गांवों में पाइप से पेयजल की आपूर्ति की जानी है. मंशा यह है कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. चूंकि भूगर्भ जल का पहला स्टेटा प्रदूषित है. इसलिए जहां ऐसी स्थिति है, वहां स्वच्छ जल की आपूर्ति की जाए.' डॉ सिन्हा बताते हैं 'अब प्रदेश के एक लाख से अधिक गांवों को पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति की जाने वाली है. इसके लिए हजारों की संख्या में ट्यूबवेल लगने जा रहे हैं. ऐसे में चिंता इस बात की है कि गहरे जल स्रोतों में प्रदूषित पानी बहकर न जाए. साथ ही जो पानी हम सप्लाई करें, उसमें प्रदूषित तत्व न मिलने पाएं. यह एक चुनौती पूर्ण काम है और इसके लिए वैज्ञानिक अध्ययनों की भी जरूरत हैं. दूसरी बात जो नीचे के स्टेटा है, इनमें पानी की उपलब्धता उतनी नहीं है, जितनी हम सोच रहे हैं. अत्यधिक दोहन के कारण उधले स्टेटा खाली हो चुके हैं. नीचे के स्टेटा में जो नेचुरल रीचार्जिंग हो रही है, वह हिमालय से हो रही है. धीमी गति से वह स्टेटा रिचार्ज होते रहते हैं. यदि हम वहां से पानी निकालेंगे, तो बहुत ज्यादा डिस्चार्ज नहीं मिल पाएगा नलकूपों को. हो सकता है कि 2-4 वर्षों में वह नलकूप उतनी आपूर्ति न दे पाएं, जितनी हमारी आवश्यकता है.'

नलकूप
नलकूप




भूजल विशेषज्ञ डॉ आर एस सिन्हा कहते हैं 'इन चुनौतियों से निपटने के लिए विचार करना होगा कि कैसे हम सतही जल स्रोतों को बढ़ावा दें. जो भी जल आधारित हमारी योजनाएं हैं, उनमें कैनाल के माध्यम से जलापूर्ति की जा सकती है. हमें बड़े-बड़े भूजल भंडार बनाने चाहिए, जिससे पीने के पानी की आपूर्ति की जा सके. बारिश के पानी को बचाना एक बहुत ही चुनौती पूर्ण काम है. एक तो बारिश का पैटर्न पिछले कुछ वर्षों में बहुत बदल गया है. यह सब जलवायु परिवर्तन का नतीजा है और इस पर हमारा कोई नियंत्रण भी नहीं है अभी. क्या हम जो पानी भूगर्भ से निकाल रहे हैं, क्या वर्षा जल संचयन से उसकी प्रतिपूर्ति की जा सकती है, यह देखने वाली बात है. इसके लिए वैज्ञानिक अध्ययनों की जरूरत है. एक तो जो बारिश होती है, इसका लगभग 15 प्रतिशत भूगर्भ में स्वतः चला जाता है, जहां पर खुले क्षेत्र हैं. अतिरिक्त जल में से कुछ भाग हम अन्य विधियों से रिचार्ज करा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : अयोध्या, काशी और मथुरा के बाद अब लखनऊ की पौराणिक धरोहर को संवारने का होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.