लखनऊ: जिले के एयरपोर्ट के पास बनी अवध विहार कॉलोनी की सड़कें इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. जिसके कारण स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. यह हाल तब का है जब कुछ दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई है. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार सांसद और मंत्री स्वाति सिंह से लेकर सभासद से भी की है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
सरकार हमेशा स्वच्छ भारत मिशन पर जोर देती रहती है और इसके लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी चलाई गई हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत कुछ और ही है. राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट के पास बनी अवध विहार कॉलोनी की तस्वीरें सरकार की योजनाओं की हकीकत बयां कर रही हैं. आलम यह है कि कॉलोनी की हर गली बारिश के पानी से नहर के रूप में तब्दील हो गई है. इस कारण इन गलियों से पैदल व दोपहिया वाहनों के अलावा चारपहिया तक नहीं निकल पा रहे हैं. इसकी वजह से कॉलोनी वासियों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. साथ ही जलजमाव के कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने बाद पानी घरों में घुस आता है. जिससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
यहां पर करीब 4 महीने से पानी भरा हुआ है. जिससे हम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. इसकी शिकायत कई बार सांसद और मंत्री स्वाति सिंह से लेकर सभासद से की है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. स्थिति जस की तस बनी हुई है.
- सचिन यादव, स्थानीय निवासी