लखनऊः अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. रिजवी ने कश्मीर मसले पर एक बयान जारी कर इस्लाम धर्म की जिहादी सोच को कश्मीर की बर्बादी की वजह बताया है. साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान की साजिश का नतीजा है. जिससे कश्मीर का यह हाल हुआ.
मोहब्बत का पैगाम बांटे हिंदुस्तानी मौलवी
बयान में रिजवी ने कहा कि कश्मीर की पिछली बर्बादी की वजह इस्लाम धर्म की जिहादी सोच और कांग्रेस के साथ पाकिस्तान की साजिश है. रिजवी ने आगे कहा कि कश्मीर और कश्मीरी अब विकास की ओर बढ़ रहे हैं. वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि हिंदुस्तानी मुसलमानों को और उनके मौलवियों को इस्लाम में जो मोहब्बत के पैगाम हैं. उसका प्रचार करना चाहिए क्योंकि इस्लाम के दो चेहरे है. इसमें एक मोहब्बत का है तो दूसरा नफरत का.
पढ़ें- अयोध्या विवाद को लेकर आने वाले फैसले का खुले मन से हो स्वागत, दोनों पक्षों से उठी आवाज
रिजवी ने कहा कि आज दुनिया में ज़ुल्म करने वाले मुसलमानों की संख्या ज्यादा है. इसीलिए आज इस्लामिक आतंकवाद अपने चरम सीमा पर है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तानी मुसलमानों को हिंदुओं को अपना भाई मानते हुए राम मंदिर पर अपना झगड़ा छोड़ देना चाहिए. साथ ही अपने बच्चों को मदरसे के बजाए स्कूल की शिक्षा दें.