ETV Bharat / state

पंजाब पुलिस को चकमा देकर दिल्ली के बजाए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा हत्यारोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Wanted murderer

पंजाब के मुक्तसर साहिब में 25 नवंबर को हुई 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी नवजोत को पंजाब पुलिस ने रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. नवजोत की तलाश में पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए वह दिल्ली के बजाय लखनऊ की फ्लाइट से पहुंचा था.

c
c
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 4:34 PM IST

लखनऊ: पंजाब के मुक्तसर साहिब में 25 नवंबर को हुई 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी नवजोत को पंजाब पुलिस ने रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. नवजोत की तलाश में पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए वह दिल्ली के बजाय लखनऊ की फ्लाइट से पहुंचा था.

सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक (According to Sarojininagar police) रविवार को पंजाब के मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib of Punjab) के गांव कोट भाई में हुई हत्या में वांक्षित नवजोत की लखनऊ में आने की सूचना मिली थी. जिस पर पंजाब पुलिस ने उनसे मदद मांगी थी. आरोपी नवजोत आज जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकला उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पंजाब पुलिस (Punjab Police) आरोपी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड (Transit remand) लेकर पंजाब पुलिस मुक्तसर जिले के लिए रवाना हो गयी थी.

दरअसल, 25 नवंबर को पंजाब के मुक्तसर साहिब ((Muktsar Sahib of Punjab)) के गांव कोट भाई से किडनैप किए गए 20 साल के हरमन (herman) नामक युवक की लाश बरामद हुई थी. इस केस में पंजाब पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार (5 accused arrested) कर चुकी है. आरोपियों ने हरमन को अगवा करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी और लाश खेतों में दबा दी थी.

लखनऊ: पंजाब के मुक्तसर साहिब में 25 नवंबर को हुई 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी नवजोत को पंजाब पुलिस ने रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. नवजोत की तलाश में पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए वह दिल्ली के बजाय लखनऊ की फ्लाइट से पहुंचा था.

सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक (According to Sarojininagar police) रविवार को पंजाब के मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib of Punjab) के गांव कोट भाई में हुई हत्या में वांक्षित नवजोत की लखनऊ में आने की सूचना मिली थी. जिस पर पंजाब पुलिस ने उनसे मदद मांगी थी. आरोपी नवजोत आज जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकला उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पंजाब पुलिस (Punjab Police) आरोपी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड (Transit remand) लेकर पंजाब पुलिस मुक्तसर जिले के लिए रवाना हो गयी थी.

दरअसल, 25 नवंबर को पंजाब के मुक्तसर साहिब ((Muktsar Sahib of Punjab)) के गांव कोट भाई से किडनैप किए गए 20 साल के हरमन (herman) नामक युवक की लाश बरामद हुई थी. इस केस में पंजाब पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार (5 accused arrested) कर चुकी है. आरोपियों ने हरमन को अगवा करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी और लाश खेतों में दबा दी थी.

यह भी पढ़ें : डीयू में आज से शुरू है रही है खाली सीटों पर आवेदन प्रक्रिया, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.