लखनऊः कांग्रेस पार्टी के नेताओं को गाली देते हुए एक कार्यकर्ता का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पार्टी का एक नेता इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. इस नेता का नाम है कुंवर तारिक अली. पार्टी ने तारिक को हाल ही में बुलंदशहर के शहर अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की 'ईटीवी भारत' पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में आक्रोश
अध्यक्ष ने पार्टी की फजीहत न हो इसलिए एफआईआर कराने से मना किया. पार्टी नेताओं में सोनिया, राहुल और इंदिरा गांधी के बारे में इस तरह के गंदे शब्दों के इस्तेमाल से आक्रोश व्याप्त हो गया है. शहर अध्यक्ष कुंवर तारिक अली को तत्काल हटाने की मांग जोर पकड़ गई है.