ETV Bharat / state

कांग्रेस के गालीबाज नेता का वीडियो वायरल - Video abusing Sonia Gandhi viral

कांग्रेस पार्टी के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पार्टी का एक नेता इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:06 PM IST

लखनऊः कांग्रेस पार्टी के नेताओं को गाली देते हुए एक कार्यकर्ता का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पार्टी का एक नेता इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. इस नेता का नाम है कुंवर तारिक अली. पार्टी ने तारिक को हाल ही में बुलंदशहर के शहर अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की 'ईटीवी भारत' पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो.
कार्रवाई से हिचकिचा रहे अध्यक्ष
कुंवर तारिक अली को कांग्रेस पार्टी से इस वायरल वीडियो के चलते बाहर होना चाहिए था, लेकिन पार्टी ने बाकायदा हाल ही में जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्षों की जारी सूची में उसे बुलंदशहर का शहर अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इससे पहले कुंवर तारिक अली एनएसयूआई का भी अध्यक्ष रह चुका है. वायरल वीडियो में एनएसयूआई जैसे संगठन के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि देर शाम पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस के कई नेता इस वायरल वीडियो की शिकायत करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पास पहुंचे. उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की.

वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में आक्रोश
अध्यक्ष ने पार्टी की फजीहत न हो इसलिए एफआईआर कराने से मना किया. पार्टी नेताओं में सोनिया, राहुल और इंदिरा गांधी के बारे में इस तरह के गंदे शब्दों के इस्तेमाल से आक्रोश व्याप्त हो गया है. शहर अध्यक्ष कुंवर तारिक अली को तत्काल हटाने की मांग जोर पकड़ गई है.

लखनऊः कांग्रेस पार्टी के नेताओं को गाली देते हुए एक कार्यकर्ता का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पार्टी का एक नेता इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. इस नेता का नाम है कुंवर तारिक अली. पार्टी ने तारिक को हाल ही में बुलंदशहर के शहर अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की 'ईटीवी भारत' पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो.
कार्रवाई से हिचकिचा रहे अध्यक्ष
कुंवर तारिक अली को कांग्रेस पार्टी से इस वायरल वीडियो के चलते बाहर होना चाहिए था, लेकिन पार्टी ने बाकायदा हाल ही में जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्षों की जारी सूची में उसे बुलंदशहर का शहर अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इससे पहले कुंवर तारिक अली एनएसयूआई का भी अध्यक्ष रह चुका है. वायरल वीडियो में एनएसयूआई जैसे संगठन के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि देर शाम पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस के कई नेता इस वायरल वीडियो की शिकायत करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पास पहुंचे. उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की.

वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में आक्रोश
अध्यक्ष ने पार्टी की फजीहत न हो इसलिए एफआईआर कराने से मना किया. पार्टी नेताओं में सोनिया, राहुल और इंदिरा गांधी के बारे में इस तरह के गंदे शब्दों के इस्तेमाल से आक्रोश व्याप्त हो गया है. शहर अध्यक्ष कुंवर तारिक अली को तत्काल हटाने की मांग जोर पकड़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.