लखनऊ: सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सुभाष छात्रावास के छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया. वर्तमान समय मे सुभाष छात्रावास में मरम्मत का कार्य होने के कारण इन छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में स्थानांतरित किया गया है.
समस्याओं से कराया अवगत
संवाद के दौरान छात्रों ने कुलपति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में भूतल एव प्रथम तल पर समाचार पत्र आता है, जबकि वे लोग द्वितीय तल पर स्थानांतरित किए गए हैं, और वहां समाचार पत्र नहीं आता है. इसी प्रकार द्वितीय तल पर वाशिंग मशीन और गीजर की भी सुविधा नहीं है. कुलपति ने चीफ प्रवोस्ट को तत्काल इन व्यस्थाओं को लागू करने के निर्देश दिए हैं. इस संवाद में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन, चीफ प्रवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय एव सुभाष छात्रावास के प्रवोस्ट डॉ. एनके सिंह भी उपस्थित थे.
वही विश्वविद्यालय के कुलपति ने पूर्व अधिष्ठाता प्रोफेसर प्रोफेसर सोमेश शुक्ला को वाणिज्य विभाग में संचालित भाऊराव देवरस शोध पीठ के निदेशक के पद पर अग्रिम आदेशों तक नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.