लखनऊः खरमास का समापन हो चुका है, ऐसे में 14 अप्रैल के बाद मांगलिक कार्य भी शुरू हो चुके हैं. लेकिन, शादी के कार्यक्रमों को लेकर जहां चेहरे पर खुशी है. वहीं, सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर लोगों के माथे पर सिकुड़न भी पड़ रही है. 'नींबू-मिर्च' के साथ-साथ कई सब्जियां बजट पर 'नजर' लगा रही हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बाद अब सब्जियों के बढ़ते दाम बजट बिगाड़ रहे हैं. परवल, भिंडी, करेला जहां 100 का आंकड़ा छू चुका है. वहीं, नींबू 240 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है.
![सब्जियों के दाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15030730_thumbnail-2---copy.jpg)
![सब्जियों के दाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15030730_thumbnail---copy.jpg)