लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) में तेजी बरकरार है. अदरक के भाव की बात करें तो 2 सप्ताह में 30 से 45 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. थोक व्यापारी गोविंद बिहारी के मुताबिक महीने से आवक प्रभावित हो रही है. इसके चलते थोक भाव 30-40 रुपये प्रतिकिलो से 80- 90 रुपए तक पहुंच गए. वहीं फुटकर में अदरक का भाव 150 से 180 रुपये किलो है.
आढ़तियों ने बताया कि मंडी में इस साल पिछले साल की तुलना मेें अदरक की आवक दस फीसदी कम हुई है. कुछ दिनों के बाद से नई अदरक आना शुरू हो जाएगी. उसके बाद भाव स्थिर हो जाएंगे. वहीं टमाटर पिछले दो महीनों से 10-12 रुपये किलो के भाव से मिल रहा था. पिछले एक दो दिन से टमामट भी महंगा हो गया है. मण्डी में टमाटर 15 से 16 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है. टमाटर, मिर्च, कद्दू, लौकी समेत कुछ और सब्जियां लोकल किसान ला रहे हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (Vegetable Price in Lucknow):
हरी मिर्च- 40 रुपये किलो
अदरक- 90 रुपये किलो
फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 16 रुपये किलो
कटहल- 5 रुपये किलो
पालक- 10 रुपये किलो
गाजर- 8 रुपये किलो
आलू- 12 रुपये किलो
घुइयां- 15 रुपये किलो
लहसुन- 80 रुपये किलो
प्याज- 15 रुपये किलो
नींबू- 80 रुपये किलो
भिंडी- 20 रुपये किलो
तोराई- 15 रुपये किलो
कद्दू- 5 रुपये किलो
लौकी- 6 रुपये किलो
सेम- 20 रुपये किलो
परवल- 50 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 60 रुपये किलो
शिमला- 12 रुपये किलो
खीरा- 6 रुपये किलो
अरबी- 55 रु किलो
बींस- 25 रुपये किलो
मण्डी में आलू की कीमतों में भी 2 रुपये किलो के भाव का इजाफा हुआ है. इस समय आलू 12 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं नींबू और लहसुन 80 रुपये किलो बिक रहें है. तरोई, भिंडी के दाम आसमान से जमीन पर आ गए हैं. 40 रुपये किलो बिकने वाली तरोई अब 15 रुपये किलो में बिक रही है. वहीं 50 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी 20 रुपये किलो में बिक रही है. करेला, परवल की आवक कम है और डिमांड अधिक होने के कारण इनके दाम बढ़ गये हैं.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में गंगा स्नान करते समय चार बहनें डूबीं, एक की हुई मौत