लखनऊ : राजधानी में आज कल सब्जी कम भाव में बिक रही है. बाजार में सब्जियों के दाम कम होने से लोग खुश हैं. मंडियों में पत्ता गोभी, टमाटर, आलू और प्याज के दाम इनके लिए राहत का काम कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें तो सब्जियों की कीमत कम होने से फुटकर मंडियों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ है.
यूपी में सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे आम आदमियों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ हरी सब्जियों की कीमत लोगों की जेब पर ज्यादा असर नहीं डाल रही है तो वहीं सब्जियों में जायके के लिए इस्तेमाल होने वाले अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और टमाटर के दाम में जबरदस्त उछाल बना हुआ है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)
हरी मिर्च - 40 रुपये किलो
अदरक - 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 12 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 130 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 15 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
कटहल - 8 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 15 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 10 रुपये किलो
तोरई - 10 रुपये किलो
कद्दू -12 रुपये किलो
लौकी - 15 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 30 रुपये किलो
करेला - 20 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक - 240 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 180 रुपये किलो
घुइयां - 50 रुपये किलो
पालक - 40 रुपये किलो
गाजर - 15 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
कटहल - 15 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई- 20 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 50 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 160 रुपये किलो