लखनऊ: यूपी में सब्जियों के भाव (Vegetable price in UP) में कमी आने का असर अब रसोई में दिखने लगा है. हरी सब्जियों के दामों में गिरावट देखी जा रही है. स्थानीय आवक का सब्जी मंडी में दबाव बढ़ने का असर भी देखने को मिल रहा है. सब्जियों में 15 से 20 रुपये की गिरावट आई है.
दुबग्गा सब्जी मंडी अध्यक्ष परवेज हुसैन बताते है कि शिमला मिर्च, लौकी, तरोई, भिंडी और अन्य कई सब्जियों के दामों में 15 से 20 की कमी दर्ज की गई है. सब्जियों के दामों (Vegetable price in Lucknow) में आई कमी अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. सब्जियों की कीमतें कम होने का कारण स्थानीय बाड़ियों से सब्जियों की आवक तेज होना है. वहीं खीरे की कीमत में बढोतरी हुई है. 5 रुपये किलो बिकने वाला खीरा अब 12 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.
लखनऊ में सब्जियों के भाव (थोक):
हरी मिर्च- 30 रुपये किलो
अदरक- 120 रुपये किलो
फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 25 रुपये किलो
पालक- 8 रुपये किलो
गाजर- 8 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
कटहल- 8 रुपये किलो
लहसुन- 80 रुपये किलो
प्याज- 13 रुपये किलो
नींबू- 70 रुपये किलो
भिंडी- 15 रुपये किलो
तरोई- 8 रुपये किलो
कद्दू- 5 रुपये किलो
लौकी- 8 रुपये किलो
सेम- 20 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 40 रुपये किलो
शिमला- 14 रुपये किलो
खीरा- 12 रुपये किलो
अरबी- 55 रुपये किलो
बीन- 25 रुपये किलो
पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रहीं थीं. इस वजह से दाम बढ़े हुए थे. अब स्थानीय सब्जियां तैयार हो गई हैं. इस समय बाजार में स्थानीय सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से कीमत काफी कम हो गयीं हैं. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दू, फूल गोभी, पालक, लौकी और टमाटर की पैदावार हो रही है. (UP Vegetable Price Update)
ये भी पढ़ें- Rath Yatra : बड़ी धार्मिक मान्यता है रथों को खींचने वाली रस्सियों की, जानिए रोचक तथ्य