ETV Bharat / state

पुरस्कार वितरण और नृत्य के साथ उत्तरायणी कौथिग विदा - लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौथिग-2021 का 23 जनवरी को समापन हो गया.

उत्तरायणी कौथिग विदा
उत्तरायणी कौथिग विदा
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:39 AM IST

लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौथिग-2021 का 23 जनवरी को अंतिम दिन था. आयोजन के अंतिम व दसवें दिन पुरस्कार वितरण के साथ आयोजन संपन्न हो गया. इस दौरान मेधावी बच्चों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश सिंह थे. अंतिम दिन महिलाओं ने मैदान में नृत्य कर आनंद उठाया.

खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम
सर्वप्रथम खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं पुरस्कृत किया गया. जिसमें बैडमिंटन में पर्वतीय वर्ग के एकल में 0 से 15 आयुवर्ग में देव भटट विजेता व जय बोरा उप विजेता रहे. पुरुष डबल में 0 से 15 आयु वर्ग पीयूष किमोठी, यश पाण्डेय विजेता बने.
पुरुष एकल 15 से 35 आयु वर्ग में आर्य सोनी- विजेता व आकाश भट्ट उपविजेता रहे. पुरूष डबल 15 से 35 आयु वर्ग में कार्तिकेय शर्मा व आर्यन सोनी विजेता, नवनीत काण्डपाल, संजय पाण्डेय - उपविजेता रहे.
पुरूष एकल - 35 से 50 आयु वर्ग के एस खोलिया- विजेता व कमल जोशी -उपविजेता, पुरूष डबल 35 से 50 आयु वर्ग में पुष्कर नयाल ,कमल जोशी -विजेता ,गोविन्द बोरा व शंकर पाण्डेय उपविजेता रहे.
पुरूष एकल - 50 से 60 आयु वर्ग में आर.सी.मौर्या विजेता व मंगल सिह उपविजेता, पुरूष डबल - 35 से 50 आयु वर्ग मंगल सिह एवं आर सी मौर्या -विजेता व हरीश काण्डपाल व आनन्द बिष्ट- उपविजेता रहे.
पुरूष एकल - 60 से ऊपर आयु वर्ग हरीश सिह नेगी -विजेता व वी के जोशी उपविजेता, पुरूष डबल में 60 से ऊपर आयु वर्ग में हरीश सिह नेगी व हरीश चन्द भटट -विजेता एवं वी के जोशी व के एस पिलखववाल-उपविजेता रहे.
महिला एकल 0 से 15 आयु वर्ग में निलाक्षी विजेता व ईशा किमोठी उपविजेता, महिला डबल 0 से 15 आयु वर्ग में अनुशिखा जोशी व ईशा किमोठी विजेता व अंजली बिष्ट व जानकी किमोठी उपविजेता
रहीं.
महिला एकल 40 से ऊपर आयु वर्ग में राधिका बोरा विजेता व चित्रा काण्डपाल -उपविजेता रहीं.

सामान्य वर्ग में पुरुष एकल में 0 से 15 आयुवर्ग प्रतीक यादव विजेता व शुभ श्रीवास्तव उप विजेता रहे. पुरुष डबल में 0 से 15 आयु वर्ग प्रतीक यादव व अमन यादव विजेता, वरदान व शुभ श्रीवास्तव उपविजेता रहे. पुरुष एकल में 15 से 35 आयुवर्ग में विष नन्दल मिश्रा विजेता व नवीन गोस्वामी उपविजेता, पुरूष डबल में 15 से 35 आयुवर्ग विशाल क्षल मिश्रा व नवीन गोस्वामी संयुक्त रूप विजेता व माधव व इन्द्रपाल उपविजेता रहे.
पुरूष डबल में 35 से 50 आयु वर्ग शशांकश्र दीक्षित, अजय कुमार -विजेता व आनंद यादव प्रवीण यादव- उपविजेता, पुरूष एकल में 50 से 60 आयुवर्ग आनन्द सिंह बिष्ट-विजेता व राम दरस यादव निर्मल सिह उपविजेता रहे.
पुरूष डबल में 50 से 60 आयुवर्ग में आनन्द सिंह बिष्ट-विजेता व डाॅ. चौहान व बृजेश मिश्रा उपविजेता बने.
कैरम में शोएब विजेता व जोसफ एम मैसी उपविजेता बने. जिसके निर्णायक मण्डल में एन के मंडल व ए के गोविल थे.
शतरंज में आदित्य पंत विजेता व सौरभ मौर्या उपविजेता रहे. के .एस .पिल्खववाल उपविजेता बने. निर्णायक मंडल में देवेन्द्र मिश्रा थे.

गायन प्रतियोगिता के परिणाम
एकल गायन में 3 से 8 आयु वर्ग में देवांश राज प्रथम, सानवी छवि द्वितीय व रश्मि सिंह तृतीय रहीं. 9 से 13 आयु वर्ग फाल्गुनी लोहुमी प्रथम, सृष्टि देव द्वितीय व चैत काण्डपाल तृतीय स्थान पर रहे. 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दीपक सिंह प्रथम, आंशिका विश्वकर्मा द्वितीय व मीता त्रिपाठी तृतीय रहीं. निर्णायक गिरीश चन्द बहुगुणा व बाल कृष्ण शर्मा थे.

नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम
एकल नृत्य 3 से 8 आयु वर्ग में कनिष्का आर्या प्रथम , यथार्थ कार्की द्वितीय व सांग्वी तृतीय रहीं. 8 से 13 आयु वर्ग में आद्या बिष्ट प्रथम, ईशा किमोठी द्वितीय व ओजस्वी तृतीय रहीं. 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में यशी शर्मा -प्रथम, नेहा मौर्या-द्वितीय, मोनिका मेहरा तृतीय, धर्मेंद्र कुमार आर्या व अनुश्री चौधरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
समूह नृत्य में अवध डांस अकादमी प्रथम ,लिटिल माही द्वितीय व नीलमथा-तृतीय स्थान पर रहीं. निर्णायक मंडल में आकाक्षा आनन्द व मेनका श्रीवास्तव रहीं.

चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम
चित्रकला प्रतियोगिता 9 से 12 आयु वर्ग में ओजस्वी प्रथम, अभिनव मिश्रा द्वितीय व समृद्वि डोवरियाल तृतीय रहीं. अंजली गौड़ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
3 से 8 आयु वर्ग में आराध्या पांगती प्रथम, शौर्य बिष्ट द्वितीय व यशस्वी व वर्तिका को संयुक्त रूप से तृतीय व अर्षिता मौर्य को सांत्वना दिया गया. निर्णायक मंडल में नरेन्द्र बिष्ट व कमला भण्डारी थे.

उत्तराखंड की परिधान प्रतियोगिता के परिणाम
उत्तराखण्ड की परिधान प्रतियोगिता में सुमन मनराल प्रथम, तारा आर्या द्वितीय व दिप्ती जोशी तृतीय रहीं. निर्णायक मंडल में अंजली बोनाल,आकांक्षा आनन्द ,मेनका श्रीवास्तव व प्रहलाद सिंह मेहरा थे.

समाज के मेधावी बच्चों का किया सम्मान
इसके अलावा पर्वतीय समाज के 20 मेधावी बच्चों को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने पर उत्तरायणी के मंच के सम्मानित किया गया.

समाज की पत्रिका का विमोचन
पर्वतीय महापरिषद की वार्षिक पत्रिका पर्वत संन्देश पत्रिका का विमोचन भी किया. वहीं, इस दौरान उत्तराखण्ड से आये मेहमान कलाकर नवयुवक सांस्कृतिक समिति, अल्मोडा से आये लोक गायक गोविन्द दिगारी व उत्तराखण्ड चमोली, गढ़वाल, पिंडर घाटी ,बधाणी सांस्कृतिक समिति की धमाकेदार सांस्कृतिक दलों ने नृत्य व गायन कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया. सुभाष देवराडी के निर्दे्शन में देवभूमि का वीर नृत्य - वीर नृत्य भगवान शिव के गणों पर आधारित वीर रस से परिपूर्ण नृत्य पेश किया. इसके अलावा पांडव नृत्य में पांडवो के अज्ञात वास की कहानी पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया.

लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौथिग-2021 का 23 जनवरी को अंतिम दिन था. आयोजन के अंतिम व दसवें दिन पुरस्कार वितरण के साथ आयोजन संपन्न हो गया. इस दौरान मेधावी बच्चों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश सिंह थे. अंतिम दिन महिलाओं ने मैदान में नृत्य कर आनंद उठाया.

खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम
सर्वप्रथम खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं पुरस्कृत किया गया. जिसमें बैडमिंटन में पर्वतीय वर्ग के एकल में 0 से 15 आयुवर्ग में देव भटट विजेता व जय बोरा उप विजेता रहे. पुरुष डबल में 0 से 15 आयु वर्ग पीयूष किमोठी, यश पाण्डेय विजेता बने.
पुरुष एकल 15 से 35 आयु वर्ग में आर्य सोनी- विजेता व आकाश भट्ट उपविजेता रहे. पुरूष डबल 15 से 35 आयु वर्ग में कार्तिकेय शर्मा व आर्यन सोनी विजेता, नवनीत काण्डपाल, संजय पाण्डेय - उपविजेता रहे.
पुरूष एकल - 35 से 50 आयु वर्ग के एस खोलिया- विजेता व कमल जोशी -उपविजेता, पुरूष डबल 35 से 50 आयु वर्ग में पुष्कर नयाल ,कमल जोशी -विजेता ,गोविन्द बोरा व शंकर पाण्डेय उपविजेता रहे.
पुरूष एकल - 50 से 60 आयु वर्ग में आर.सी.मौर्या विजेता व मंगल सिह उपविजेता, पुरूष डबल - 35 से 50 आयु वर्ग मंगल सिह एवं आर सी मौर्या -विजेता व हरीश काण्डपाल व आनन्द बिष्ट- उपविजेता रहे.
पुरूष एकल - 60 से ऊपर आयु वर्ग हरीश सिह नेगी -विजेता व वी के जोशी उपविजेता, पुरूष डबल में 60 से ऊपर आयु वर्ग में हरीश सिह नेगी व हरीश चन्द भटट -विजेता एवं वी के जोशी व के एस पिलखववाल-उपविजेता रहे.
महिला एकल 0 से 15 आयु वर्ग में निलाक्षी विजेता व ईशा किमोठी उपविजेता, महिला डबल 0 से 15 आयु वर्ग में अनुशिखा जोशी व ईशा किमोठी विजेता व अंजली बिष्ट व जानकी किमोठी उपविजेता
रहीं.
महिला एकल 40 से ऊपर आयु वर्ग में राधिका बोरा विजेता व चित्रा काण्डपाल -उपविजेता रहीं.

सामान्य वर्ग में पुरुष एकल में 0 से 15 आयुवर्ग प्रतीक यादव विजेता व शुभ श्रीवास्तव उप विजेता रहे. पुरुष डबल में 0 से 15 आयु वर्ग प्रतीक यादव व अमन यादव विजेता, वरदान व शुभ श्रीवास्तव उपविजेता रहे. पुरुष एकल में 15 से 35 आयुवर्ग में विष नन्दल मिश्रा विजेता व नवीन गोस्वामी उपविजेता, पुरूष डबल में 15 से 35 आयुवर्ग विशाल क्षल मिश्रा व नवीन गोस्वामी संयुक्त रूप विजेता व माधव व इन्द्रपाल उपविजेता रहे.
पुरूष डबल में 35 से 50 आयु वर्ग शशांकश्र दीक्षित, अजय कुमार -विजेता व आनंद यादव प्रवीण यादव- उपविजेता, पुरूष एकल में 50 से 60 आयुवर्ग आनन्द सिंह बिष्ट-विजेता व राम दरस यादव निर्मल सिह उपविजेता रहे.
पुरूष डबल में 50 से 60 आयुवर्ग में आनन्द सिंह बिष्ट-विजेता व डाॅ. चौहान व बृजेश मिश्रा उपविजेता बने.
कैरम में शोएब विजेता व जोसफ एम मैसी उपविजेता बने. जिसके निर्णायक मण्डल में एन के मंडल व ए के गोविल थे.
शतरंज में आदित्य पंत विजेता व सौरभ मौर्या उपविजेता रहे. के .एस .पिल्खववाल उपविजेता बने. निर्णायक मंडल में देवेन्द्र मिश्रा थे.

गायन प्रतियोगिता के परिणाम
एकल गायन में 3 से 8 आयु वर्ग में देवांश राज प्रथम, सानवी छवि द्वितीय व रश्मि सिंह तृतीय रहीं. 9 से 13 आयु वर्ग फाल्गुनी लोहुमी प्रथम, सृष्टि देव द्वितीय व चैत काण्डपाल तृतीय स्थान पर रहे. 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दीपक सिंह प्रथम, आंशिका विश्वकर्मा द्वितीय व मीता त्रिपाठी तृतीय रहीं. निर्णायक गिरीश चन्द बहुगुणा व बाल कृष्ण शर्मा थे.

नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम
एकल नृत्य 3 से 8 आयु वर्ग में कनिष्का आर्या प्रथम , यथार्थ कार्की द्वितीय व सांग्वी तृतीय रहीं. 8 से 13 आयु वर्ग में आद्या बिष्ट प्रथम, ईशा किमोठी द्वितीय व ओजस्वी तृतीय रहीं. 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में यशी शर्मा -प्रथम, नेहा मौर्या-द्वितीय, मोनिका मेहरा तृतीय, धर्मेंद्र कुमार आर्या व अनुश्री चौधरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
समूह नृत्य में अवध डांस अकादमी प्रथम ,लिटिल माही द्वितीय व नीलमथा-तृतीय स्थान पर रहीं. निर्णायक मंडल में आकाक्षा आनन्द व मेनका श्रीवास्तव रहीं.

चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम
चित्रकला प्रतियोगिता 9 से 12 आयु वर्ग में ओजस्वी प्रथम, अभिनव मिश्रा द्वितीय व समृद्वि डोवरियाल तृतीय रहीं. अंजली गौड़ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
3 से 8 आयु वर्ग में आराध्या पांगती प्रथम, शौर्य बिष्ट द्वितीय व यशस्वी व वर्तिका को संयुक्त रूप से तृतीय व अर्षिता मौर्य को सांत्वना दिया गया. निर्णायक मंडल में नरेन्द्र बिष्ट व कमला भण्डारी थे.

उत्तराखंड की परिधान प्रतियोगिता के परिणाम
उत्तराखण्ड की परिधान प्रतियोगिता में सुमन मनराल प्रथम, तारा आर्या द्वितीय व दिप्ती जोशी तृतीय रहीं. निर्णायक मंडल में अंजली बोनाल,आकांक्षा आनन्द ,मेनका श्रीवास्तव व प्रहलाद सिंह मेहरा थे.

समाज के मेधावी बच्चों का किया सम्मान
इसके अलावा पर्वतीय समाज के 20 मेधावी बच्चों को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने पर उत्तरायणी के मंच के सम्मानित किया गया.

समाज की पत्रिका का विमोचन
पर्वतीय महापरिषद की वार्षिक पत्रिका पर्वत संन्देश पत्रिका का विमोचन भी किया. वहीं, इस दौरान उत्तराखण्ड से आये मेहमान कलाकर नवयुवक सांस्कृतिक समिति, अल्मोडा से आये लोक गायक गोविन्द दिगारी व उत्तराखण्ड चमोली, गढ़वाल, पिंडर घाटी ,बधाणी सांस्कृतिक समिति की धमाकेदार सांस्कृतिक दलों ने नृत्य व गायन कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया. सुभाष देवराडी के निर्दे्शन में देवभूमि का वीर नृत्य - वीर नृत्य भगवान शिव के गणों पर आधारित वीर रस से परिपूर्ण नृत्य पेश किया. इसके अलावा पांडव नृत्य में पांडवो के अज्ञात वास की कहानी पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.