लखनऊ: उत्तराखंड की झलक को प्रस्तुत करने वाले पौराणिक एवं धार्मिक पर्व 'उत्तरायणी कौथिग-2021' का भव्य आयोजन 14 जनवरी से होगा. कौथिग (मेला) का आयोजन गोमती नदी के तट पर स्थित भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन पर किया जायेगा. पर्वतीय महापरिषद की ओर से होने इस कौथिग की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. ये मेला 23 जनवरी तक चलेगा.
![उत्तरायणी कौथिग-2021 के लिए लगाए जा रहे स्टॉल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10195666_551_10195666_1610339592954.png)
सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल
मेले के लिए तंबू और स्टॉल लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा मंच को बनाने काम भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि, उत्तरायणी कौथिग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही कई सांसद, मंत्री, विधायक, कारोबारी, समाजसेवी सहित कई गणमान्य अतिथियों के मेले में आने की उम्मीद है.
![उत्तरायणी कौथिग-2021 की तैयारियां तेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10195666_891_10195666_1610339626944.png)
![लखनऊ में दिखेगी उत्तराखंड की झलक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10195666_638_10195666_1610339563801.png)
उत्तराखंड से आएंगे सांस्कृतिक दल
इसके अलावा उत्तराखंड से दल इस मेले में वहां की लोक कलाओं का भी मंचन करेंगे. इस बार कौथिग में आये लोगों को उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को सुनने का मौका मिलेगा.