- ब्रिटेन से यूपी वापस आए लोगों में 12 कोरोना संक्रमित, दो में नया वैरीएंट
ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश पहुंचे कोरोना वायरस का नए वैरीएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है. - मांगें पूरी न होने पर छह जनवरी को KMP राजमार्ग पर मार्च : संयुक्त मोर्चा
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा पंजाब में भाजपा नेताओं पर फूटा. नए साल के पहले दिन किसानों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे दी है. इसकी शुरुआत हो भी गई है, जिसका उदाहरण पंजाब में शुक्रवार को देखने को मिला. - बाहुबली अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 50 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क
साल 2021 के पहले दिन ही प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क किया. प्रयागराज में माफियाओं के खिलाफ अबतक करीब 15 सौ करोड़ रुपये की संपत्तियों को ध्वस्त या कुर्क करके जब्त किया गया है. - भाजपा झूठ पर शोध कर फैलाती है नफरतःअखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा झूठ पर शोध करती है और नफरत फैलाती है. - मकर संक्रांति से शुरू होगा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रहः चंपत राय
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय वाराणसी में संत समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान चंपत राय ने कहा कि मकर संक्रांति से मंदिर निर्माण के लिए देश की आधी आबादी को जोड़ने का अभियान शुरू होगा. 14 जनवरी से 27 फरवरी तक 11 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर धन संग्रह किया जाएगा. - किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसान चौधरी गलतान सिंह की मृत्यु ठंड लगने से हो गई. बता दें कि बीते सवा महीनों से दिल्ली के विभिन्न बार्डर पर किसान लगातार अपनी मांगों को विरोध कर रहे हैं. - पश्चिम बंगाल में 'ममता' नाम की कोई चीज नहीं वहां सिर्फ हिंसाः कैलाश विजयवर्गीय
पश्चिम बंगाल के बीजेपी (BJP) प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में मत्था टेका और गुरू गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार भले हो, लेकिन वहां 'ममता' नाम की कोई चीज नहीं. वहां सिर्फ हिंसा ही हिंसा है. - घर की चाबी खोलती है लोगों के विकास और प्रगति के दरवाजे-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से गरीबों को सस्ते फ्लैट देने के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर है. - कोरोना के नए स्ट्रेन वाले देशों से आने वालों को करें ट्रेस : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा जिन देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है वहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूची बनाकर उन्हें ट्रेस किया जाए. इसके अलावा कोविड संक्रमण के फैलाव को हर हाल में रोका जाए, उसे बढ़ने न दिया जाए. कोविड की वैक्सीन आने तक किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं होनी चाहिए. - यूपी में 7 IPS अधिकारियों का प्रमोशन
यूपी सरकार ने 1996 बैच के 7 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन करते हुए उन्हें एडीजी बना दिया है. इसके पहले गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा के 23 अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश गृह विभाग ने जारी किया था.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन इन यूपी
ब्रिटेन से यूपी वापस आए लोगों में 12 कोरोना संक्रमित...मांगें पूरी न होने पर छह जनवरी को KMP राजमार्ग पर मार्च...किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत...बाहुबली अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- ब्रिटेन से यूपी वापस आए लोगों में 12 कोरोना संक्रमित, दो में नया वैरीएंट
ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश पहुंचे कोरोना वायरस का नए वैरीएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है. - मांगें पूरी न होने पर छह जनवरी को KMP राजमार्ग पर मार्च : संयुक्त मोर्चा
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा पंजाब में भाजपा नेताओं पर फूटा. नए साल के पहले दिन किसानों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे दी है. इसकी शुरुआत हो भी गई है, जिसका उदाहरण पंजाब में शुक्रवार को देखने को मिला. - बाहुबली अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 50 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क
साल 2021 के पहले दिन ही प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क किया. प्रयागराज में माफियाओं के खिलाफ अबतक करीब 15 सौ करोड़ रुपये की संपत्तियों को ध्वस्त या कुर्क करके जब्त किया गया है. - भाजपा झूठ पर शोध कर फैलाती है नफरतःअखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा झूठ पर शोध करती है और नफरत फैलाती है. - मकर संक्रांति से शुरू होगा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रहः चंपत राय
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय वाराणसी में संत समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान चंपत राय ने कहा कि मकर संक्रांति से मंदिर निर्माण के लिए देश की आधी आबादी को जोड़ने का अभियान शुरू होगा. 14 जनवरी से 27 फरवरी तक 11 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर धन संग्रह किया जाएगा. - किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसान चौधरी गलतान सिंह की मृत्यु ठंड लगने से हो गई. बता दें कि बीते सवा महीनों से दिल्ली के विभिन्न बार्डर पर किसान लगातार अपनी मांगों को विरोध कर रहे हैं. - पश्चिम बंगाल में 'ममता' नाम की कोई चीज नहीं वहां सिर्फ हिंसाः कैलाश विजयवर्गीय
पश्चिम बंगाल के बीजेपी (BJP) प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में मत्था टेका और गुरू गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार भले हो, लेकिन वहां 'ममता' नाम की कोई चीज नहीं. वहां सिर्फ हिंसा ही हिंसा है. - घर की चाबी खोलती है लोगों के विकास और प्रगति के दरवाजे-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से गरीबों को सस्ते फ्लैट देने के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर है. - कोरोना के नए स्ट्रेन वाले देशों से आने वालों को करें ट्रेस : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा जिन देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है वहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूची बनाकर उन्हें ट्रेस किया जाए. इसके अलावा कोविड संक्रमण के फैलाव को हर हाल में रोका जाए, उसे बढ़ने न दिया जाए. कोविड की वैक्सीन आने तक किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं होनी चाहिए. - यूपी में 7 IPS अधिकारियों का प्रमोशन
यूपी सरकार ने 1996 बैच के 7 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन करते हुए उन्हें एडीजी बना दिया है. इसके पहले गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा के 23 अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश गृह विभाग ने जारी किया था.