- CWC Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष के लिए फिर 'गांधी' नाम का प्रस्ताव, राहुल बोले- करूंगा विचार
सीडब्ल्यूसी बैठक (Congress Working Committee meeting) में अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी सदस्यों ने राहुल के नाम पर सहमित जताई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह प्रस्ताव रखा. जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के अध्यक्ष बनने के अनुरोध पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं विचार करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है. कुछ नेताओं ने कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. - सावरकर जैसी देशभक्ति किसी और में नहीं थी, सालों तक कई नेताओं की छवि खराब की गई : शाह
वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि वीर सावरकर जैसी देशभक्ति की भावना किसी और में नहीं थी. उन्होंने कहा कि अपना रुख बदले बिना, समाज के विरोध का सामना करते हुए कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे. कहा कि मुझे लगता है कि बहुत कम लोगों में वह साहस है जो उनके पास था. - बेटी पैदा होने की ऐसी खुशी कि फ्री में बांटा पेट्रोल
पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में एक पेट्रोल पंप ग्राहकों को Extra Petrol दे रहा है. ये कोई त्योहार का ऑफर नहीं है, बल्कि घर में बेटी पैदा होने की खुशी है. पेट्रोल लेने वाले पम्प मालिक को बेटी पैदा होने की बधाई दे रहे हैं. वैसे तो बेटों के पैदा होने पर खुशियां मनाना आम बात है. लेकिन जब बेटी होने पर किसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहे, तो बात अच्छी भी है और खास भी. ऐसे ही बैतूल का सेनानी परिवार है. इनके घर नए सदस्य के रूप में बेटी आई है. इस नए मेहमान के स्वागत में उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर (Free Petrol) आने वाले ग्राहकों को अपनी खुशी में शामिल किया है. वे ग्राहकों को Extra पेट्रोल दे रहे हैं. - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, सेहत में हो रहा है सुधार : एम्स अधिकारी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former prime minister Manmohan Singh ) डेंगू से पीड़ित पाए गए है, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. एम्स अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस नेता सिंह (89) को बुखार के बाद कमजोरी होने पर बुधवार शाम यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. एम्स के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'वह डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन अब उनकी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.' - लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में नक्सली संगठन ने चार राज्यों में बंद का एलान किया
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के विरोध में नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी ने 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद का एलान किया है. सीपीआई माओवादी के लेटरहेड पर संगठन के प्रवक्ता मानस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि आवश्यक सेवाओं यथा पानी, दवा, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ते आदि को बंद से मुक्त रखा गया है. इधर नक्सलियों के बंद के एलान को लेकर झारखंड -बिहार दोनों राज्यों की पुलिस ने विशेष अलर्ट जारी किया है. - मनीष गुप्ता हत्याकांडः छठवां आरोपी पुलिसकर्मी विजय यादव भी गिरफ्तार
रामगढ़ थाना क्षेत्र में कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड का छठे आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय यादव को भी कैंट पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिसकर्मी परिजन से मिलने की फिराक में था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेल म्यूजियम के पास से गिरफ्तार कर लिया. मनीष गुप्ता हत्याकांड में इससे पहले रामगढ़ एसचओ जगत नारायण, फल मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, कॉन्स्टेबल प्रदीप दुबे, कॉन्स्टेबल कमलेश यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है. छठा आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय यादव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जो शनिवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया. - अखिलेश के तंज पर भाजपा का पलटवार, कहा- आपने क्यों नहीं दिए थे टैबलेट
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र में छात्रों को लैपटॉप और फ्री डाटा देने का वादा सरकार ने किया था. हाल में ही विद्यार्थियों को टैबलेट देने की घोषणा भी की है. अब इस घोषणा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए सपा मुखिया से पूछा है कि आपने क्यों नहीं दिए टैबलेट - आगरा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी आगाज, संभावित प्रत्याशी दिखाएंगे दम
उत्तर प्रदेश मिशन-2022 को लेकर हर दल ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. वहीं बसपा में पार्टी सुप्रीमो मायावती से निर्देश मिलते ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बसपा नेता और पदाधिकारियों ने आगरा में जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बसपा रविवार दोपहर विधानसभा स्तर पर आगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन करके बूथ लेवल पर अपनी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. - मुसलमान वोट बैंक नहीं, गैस कनेक्शन व शौचालय समेत कई योजनाएं अल्पसंख्यकों को ज्यादा मिलीं : डिप्टी सीएम
फर्रुखाबाद जिले में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पहुंचे जहां उन्हें सलामी दी गई. इस दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में उन्होंने बैठक की. इसके बाद वे आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय रवाना हुए. यहां प्रेसवार्ता कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. - Video- हमारे लिये दमदार वापसी करना महत्वपूर्ण था: एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिये अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम इसमें सफल रही और चैंपियन बनी. चेन्नई फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता.
बेटी पैदा होने की ऐसी खुशी कि फ्री में बांटा पेट्रोल...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - किसान आंदोलन
बेटी पैदा होने की ऐसी खुशी कि फ्री में बांटा पेट्रोल...पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, सेहत में हो रहा है सुधार...लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में नक्सली संगठन ने चार राज्यों में बंद का एलान किया...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश टॉप 10
- CWC Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष के लिए फिर 'गांधी' नाम का प्रस्ताव, राहुल बोले- करूंगा विचार
सीडब्ल्यूसी बैठक (Congress Working Committee meeting) में अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी सदस्यों ने राहुल के नाम पर सहमित जताई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह प्रस्ताव रखा. जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के अध्यक्ष बनने के अनुरोध पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं विचार करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है. कुछ नेताओं ने कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. - सावरकर जैसी देशभक्ति किसी और में नहीं थी, सालों तक कई नेताओं की छवि खराब की गई : शाह
वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि वीर सावरकर जैसी देशभक्ति की भावना किसी और में नहीं थी. उन्होंने कहा कि अपना रुख बदले बिना, समाज के विरोध का सामना करते हुए कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे. कहा कि मुझे लगता है कि बहुत कम लोगों में वह साहस है जो उनके पास था. - बेटी पैदा होने की ऐसी खुशी कि फ्री में बांटा पेट्रोल
पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में एक पेट्रोल पंप ग्राहकों को Extra Petrol दे रहा है. ये कोई त्योहार का ऑफर नहीं है, बल्कि घर में बेटी पैदा होने की खुशी है. पेट्रोल लेने वाले पम्प मालिक को बेटी पैदा होने की बधाई दे रहे हैं. वैसे तो बेटों के पैदा होने पर खुशियां मनाना आम बात है. लेकिन जब बेटी होने पर किसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहे, तो बात अच्छी भी है और खास भी. ऐसे ही बैतूल का सेनानी परिवार है. इनके घर नए सदस्य के रूप में बेटी आई है. इस नए मेहमान के स्वागत में उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर (Free Petrol) आने वाले ग्राहकों को अपनी खुशी में शामिल किया है. वे ग्राहकों को Extra पेट्रोल दे रहे हैं. - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, सेहत में हो रहा है सुधार : एम्स अधिकारी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former prime minister Manmohan Singh ) डेंगू से पीड़ित पाए गए है, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. एम्स अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस नेता सिंह (89) को बुखार के बाद कमजोरी होने पर बुधवार शाम यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. एम्स के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'वह डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन अब उनकी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.' - लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में नक्सली संगठन ने चार राज्यों में बंद का एलान किया
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के विरोध में नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी ने 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद का एलान किया है. सीपीआई माओवादी के लेटरहेड पर संगठन के प्रवक्ता मानस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि आवश्यक सेवाओं यथा पानी, दवा, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ते आदि को बंद से मुक्त रखा गया है. इधर नक्सलियों के बंद के एलान को लेकर झारखंड -बिहार दोनों राज्यों की पुलिस ने विशेष अलर्ट जारी किया है. - मनीष गुप्ता हत्याकांडः छठवां आरोपी पुलिसकर्मी विजय यादव भी गिरफ्तार
रामगढ़ थाना क्षेत्र में कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड का छठे आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय यादव को भी कैंट पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिसकर्मी परिजन से मिलने की फिराक में था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेल म्यूजियम के पास से गिरफ्तार कर लिया. मनीष गुप्ता हत्याकांड में इससे पहले रामगढ़ एसचओ जगत नारायण, फल मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, कॉन्स्टेबल प्रदीप दुबे, कॉन्स्टेबल कमलेश यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है. छठा आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय यादव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जो शनिवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया. - अखिलेश के तंज पर भाजपा का पलटवार, कहा- आपने क्यों नहीं दिए थे टैबलेट
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र में छात्रों को लैपटॉप और फ्री डाटा देने का वादा सरकार ने किया था. हाल में ही विद्यार्थियों को टैबलेट देने की घोषणा भी की है. अब इस घोषणा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए सपा मुखिया से पूछा है कि आपने क्यों नहीं दिए टैबलेट - आगरा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी आगाज, संभावित प्रत्याशी दिखाएंगे दम
उत्तर प्रदेश मिशन-2022 को लेकर हर दल ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. वहीं बसपा में पार्टी सुप्रीमो मायावती से निर्देश मिलते ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बसपा नेता और पदाधिकारियों ने आगरा में जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बसपा रविवार दोपहर विधानसभा स्तर पर आगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन करके बूथ लेवल पर अपनी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. - मुसलमान वोट बैंक नहीं, गैस कनेक्शन व शौचालय समेत कई योजनाएं अल्पसंख्यकों को ज्यादा मिलीं : डिप्टी सीएम
फर्रुखाबाद जिले में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पहुंचे जहां उन्हें सलामी दी गई. इस दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में उन्होंने बैठक की. इसके बाद वे आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय रवाना हुए. यहां प्रेसवार्ता कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. - Video- हमारे लिये दमदार वापसी करना महत्वपूर्ण था: एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिये अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम इसमें सफल रही और चैंपियन बनी. चेन्नई फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता.