- सहायक अध्यापकों को सीएम योगी ने बांटा नियुक्ति पत्र
सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) ने गुरुवार को सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र (joining letters) वितरित किया. लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं (667 एलटी ग्रेड और 179 प्रवक्ताओं) को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. - विमानों के किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट
लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे की भरपाई के लिए एयरलाइंस ने विमानों का किराया 30 फीसद तक बढ़ा दिया है. विमानन कंपनियों के इस कदम से महंगाई के दौर में यात्रियों को हवाई सफर करना मुश्किल होगा. - बाढ़ की तबाही के बीच कार की बोनट पर बैठकर सपा नेता ने किया स्टंट, वीडियो वायरल
चंदौली में बाढ़ की विभीषिका के बीच सपा नेता की हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कार की बोनट पर बैठ कर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. - नक्सलियों को तो नहीं बेची जा रही गायब थ्री नाट थ्री राइफलें और कारतूस!
उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में हो रही अनियमितता और भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है. सूत्रों की मानें तो यूपी होमगार्ड विभाग में पिछले पंद्रह वर्षों से 1348 होमगार्ड जवान लापता हैं. उनका वेतन लगातार आहरित हो रहा है. यही नहीं, लखनऊ से आठ थ्री नॉट थ्री राइफल समेत कई जिलों से राइफलें व कारतूस गायब हैं. राइफलों के गायब होने का खुलासा सत्यापन में हुआ है. होमगार्ड विभाग से राइफल और कारतूस गायब होने के मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर भी कूद गए हैं. पूर्व IPS ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है. - चांदी के झूले पर विराजमान हुए रामलला, अयोध्या में छाया 'झूलन उत्सव' का खुमार
इस वर्ष का झूलन उत्सव अयोध्या के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस वर्ष राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला सरकार चांदी के झूले में विराजमान हो रहे हैं. यह पहला ऐसा मौका है जब परिसर में रामलला को चांदी के झूले पर झुलाया जाएगा. - फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए कई महीने करनी पड़ी प्रैक्टिस: एक्टर कैप्टन राज माथुर
'इंडिया इन माय वैंस' फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे फिल्म में लीड रोल पीएम मोदी का अदा कर रहे कैप्टन राज माथुर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी पर बन रही फिल्म के बारे में खास बातें बताई. उन्होंने बताया कि फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए मुझे कई महीने की प्रैक्टिस करनी पड़ी. - बस्ती : भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, कंटेनर में पीछे से घुसी कार
बस्ती (Basti) में भीषण सड़क हादसे (Road accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है. गोटवा बाजार नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कटया के पास कंटेनर में पीछे से कार घुस गई. कार लखनऊ से बस्ती आ रही थी. कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे लोगों के प्रति सीएम योगी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. - आगरा पुलिस के लिए सिरदर्द बने फरार GST अफसर, इनाम की राशि बढ़ाकर की 50-50 हजार, जानें पूरा मामला
मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख की लूट के मामले में आगरा पुलिस अब तक आरोपी जीएसटी के निलंबित आधिकारियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जिसके बाद पुलिस ने अब दोनों फरार अधिकारियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. इसके पहले दोनों पर 25-25 हजार का इमान घोषित था.मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट के मामले में फरार आरोपियों पर इनाम बढ़ाया गया - अब 'हीमो विजिलेंस' सिस्टम से 'लाल खून' के 'काले सौदागरों' पर प्रहार
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में प्रदेश भर से मरीज आते हैं. इनमें ऑपरेशन और एक्सीडेंट में घायल हुए कई मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती है. ऐसे मरीजों को ब्लड बैंक से खून की आपूर्ति का जाती थी. लेकिन, मॉनिटरिंग सिस्टम पुख्ता न होने से इसमें दलाल सेंध लगा देते थे और मरीजों और तीमारादरों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे. मगर, अब 'लाल खून' के 'काले सौदागरों' पर रोक लगाने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने एक तरीका खोज निकाला है. - रक्षाबंधन पर भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, राखी भेजने को डाक विभाग तैयार
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर इस बार डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है. इस खास लिफाफे की मदद से डाक विभाग बहनों के द्वारा उनके भाइयों के लिए भेजी जाने वाली राखियों को सुरक्षित तरीके से पहुंचाएगा. विभाग ने जो लिफाफा तैयार किया है वो बेहद ही सुंदर और आकर्षक तो है ही साथ ही वाटरप्रूफ भी है.
सहायक अध्यापकों को सीएम योगी ने बांटा नियुक्ति पत्र, देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी ताजा खबर
सहायक अध्यापकों को सीएम योगी ने बांटा नियुक्ति पत्र...बाढ़ की तबाही के बीच कार की बोनट पर बैठकर सपा नेता ने किया स्टंट, वीडियो वायरल...नक्सलियों को तो नहीं बेची जा रही गायब थ्री नाट थ्री राइफलें और कारतूस!...जानिए देश प्रदेश बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- सहायक अध्यापकों को सीएम योगी ने बांटा नियुक्ति पत्र
सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) ने गुरुवार को सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र (joining letters) वितरित किया. लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं (667 एलटी ग्रेड और 179 प्रवक्ताओं) को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. - विमानों के किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट
लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे की भरपाई के लिए एयरलाइंस ने विमानों का किराया 30 फीसद तक बढ़ा दिया है. विमानन कंपनियों के इस कदम से महंगाई के दौर में यात्रियों को हवाई सफर करना मुश्किल होगा. - बाढ़ की तबाही के बीच कार की बोनट पर बैठकर सपा नेता ने किया स्टंट, वीडियो वायरल
चंदौली में बाढ़ की विभीषिका के बीच सपा नेता की हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कार की बोनट पर बैठ कर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. - नक्सलियों को तो नहीं बेची जा रही गायब थ्री नाट थ्री राइफलें और कारतूस!
उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में हो रही अनियमितता और भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है. सूत्रों की मानें तो यूपी होमगार्ड विभाग में पिछले पंद्रह वर्षों से 1348 होमगार्ड जवान लापता हैं. उनका वेतन लगातार आहरित हो रहा है. यही नहीं, लखनऊ से आठ थ्री नॉट थ्री राइफल समेत कई जिलों से राइफलें व कारतूस गायब हैं. राइफलों के गायब होने का खुलासा सत्यापन में हुआ है. होमगार्ड विभाग से राइफल और कारतूस गायब होने के मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर भी कूद गए हैं. पूर्व IPS ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है. - चांदी के झूले पर विराजमान हुए रामलला, अयोध्या में छाया 'झूलन उत्सव' का खुमार
इस वर्ष का झूलन उत्सव अयोध्या के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस वर्ष राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला सरकार चांदी के झूले में विराजमान हो रहे हैं. यह पहला ऐसा मौका है जब परिसर में रामलला को चांदी के झूले पर झुलाया जाएगा. - फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए कई महीने करनी पड़ी प्रैक्टिस: एक्टर कैप्टन राज माथुर
'इंडिया इन माय वैंस' फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे फिल्म में लीड रोल पीएम मोदी का अदा कर रहे कैप्टन राज माथुर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी पर बन रही फिल्म के बारे में खास बातें बताई. उन्होंने बताया कि फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए मुझे कई महीने की प्रैक्टिस करनी पड़ी. - बस्ती : भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, कंटेनर में पीछे से घुसी कार
बस्ती (Basti) में भीषण सड़क हादसे (Road accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है. गोटवा बाजार नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कटया के पास कंटेनर में पीछे से कार घुस गई. कार लखनऊ से बस्ती आ रही थी. कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे लोगों के प्रति सीएम योगी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. - आगरा पुलिस के लिए सिरदर्द बने फरार GST अफसर, इनाम की राशि बढ़ाकर की 50-50 हजार, जानें पूरा मामला
मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख की लूट के मामले में आगरा पुलिस अब तक आरोपी जीएसटी के निलंबित आधिकारियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जिसके बाद पुलिस ने अब दोनों फरार अधिकारियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. इसके पहले दोनों पर 25-25 हजार का इमान घोषित था.मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट के मामले में फरार आरोपियों पर इनाम बढ़ाया गया - अब 'हीमो विजिलेंस' सिस्टम से 'लाल खून' के 'काले सौदागरों' पर प्रहार
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में प्रदेश भर से मरीज आते हैं. इनमें ऑपरेशन और एक्सीडेंट में घायल हुए कई मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती है. ऐसे मरीजों को ब्लड बैंक से खून की आपूर्ति का जाती थी. लेकिन, मॉनिटरिंग सिस्टम पुख्ता न होने से इसमें दलाल सेंध लगा देते थे और मरीजों और तीमारादरों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे. मगर, अब 'लाल खून' के 'काले सौदागरों' पर रोक लगाने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने एक तरीका खोज निकाला है. - रक्षाबंधन पर भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, राखी भेजने को डाक विभाग तैयार
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर इस बार डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है. इस खास लिफाफे की मदद से डाक विभाग बहनों के द्वारा उनके भाइयों के लिए भेजी जाने वाली राखियों को सुरक्षित तरीके से पहुंचाएगा. विभाग ने जो लिफाफा तैयार किया है वो बेहद ही सुंदर और आकर्षक तो है ही साथ ही वाटरप्रूफ भी है.