पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस ने पैदल जा रहे मजदूरों को कुचला, 6 की मौत
नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर बॉर्डर पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. सहारनपुर की ओर से बिहार के गोपालगंज पैदल जा रहे मजदूरों को रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कोतवाली पुलिस ने बस सहित ड्राइवर को हिरासत में लिया है. - गुना में सड़क हादसे का शिकार हुए उन्नाव आ रहे मजदूर, 8 की मौत 55 गंभीर
मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 55 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उन्नाव जा रहे थे. - गुजरात से बांदा पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 338 प्रवासी मजदूर लापता
बड़ोदरा (गुजरात) से 1,908 श्रमिकों को लेकर बांदा के लिये चली ट्रेन से 338 मजदूरों के लापता होने का मामला सामने आया है. यहां पर प्रदेश के 13 जिलों के 1,908 आने वाले मजदूरों में सिर्फ 1,570 मजदूर ही बांदा पहुंचे हैं. इस श्रमिक ट्रेन से 338 मजदूर रास्ते से कहीं लापता हो गए. - चंदौली में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, गांव को किया गया सील
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चंदौली में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेटेड करते हुए वाराणसी भेज दिया गया. - काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को NDRF की टीम ने किया सैनिटाइज
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एनडीआरएफ की टीम ने सैनिटाइजेशन का काम किया. इसके साथ ही एनडीआरएफ ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्य कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों को सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया. - PM मोदी के आर्थिक पैकेज पर मायावती का ट्वीट, दी सलाह
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल और इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है. - पूर्व राज्यमंत्री का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद महज छलावा
यूपी के पीलीभीत जिले में पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना वायरस से हुई क्षति को पूरा करने के लिए पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद को छलावा बताया है. - सीएम योगी ने कहा केंद्र की घोषणा से एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई जान
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस घोषणा से एमएसएमई सेक्टर को नई जान देने का प्रयास किया गया है. - ईटीवी भारत से बोले शिक्षा मंत्री, लॉकडाउन के बाद घर तक पहुंचाएंगे मिड डे मील
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था और सरकारी स्कूलों की स्थिति सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. - बांदा: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बुजुर्ग महिला की मौत, मचा हड़कंप
बुधवार को गुजरात के वड़ोदरा से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर की रहने वाली एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. इस दौरान ट्रेन को रोका गया और जीआरपी, आरपीएफ ने रेलवे डॉक्टरों और प्रशासन की मौजूदगी में वृद्धा को ट्रेन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.