ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ की ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश में कोरोना का हाल...यूपी के शॉपिंग मॉल्स में भी बिकेगी विदेशी शराब...गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार...लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी सरकार...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:03 PM IST

  • 25 मई को देशभर में मनाई जाएगी ईद

शिया और सुन्नी मरकजी चांद कमेटी का एलान. ईद-उल-फित्र की तारीख का किया एलान. मौलाना खालिद रशीद और मौलाना सैफ अब्बास ने किया एलान. 25 मई को देशभर में मनाई जाएगी ईद.

  • यूपी के शॉपिंग मॉल्स में भी बिकेगी विदेशी शराब

उत्तर प्रदेश के शॉपिंग मॉल्स में अब विदेशी शराब और बियर की बिक्री की जाएगी. इसके लिए बाकायदा आबकारी विभाग लाइसेंस जारी करेगा. इन दुकानों द्वारा अच्छी खरीदारी के अनुभव के साथ ही देशी-विदेशी ब्रांड तक लोगों की पहुंच और चयन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

  • गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार, सभी बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रदेश में सभी बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 20 हजार 924 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया है. यह एक्सप्रेस-वे मेरठ में दिल्ली को जोड़ने वाले 16 लेन के हाई-वे से शुरू होकर प्रयाग तक जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे पवित्र गंगा नदी के किनारे से होकर जाएगा. नदी और एक्सप्रेस-वे के बीच की दूरी 10 किलोमीटर होगी.

  • यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5746 पहुंचा आंकड़ा

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा जारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5746 तक पहुंच गई है. साथ ही प्रदेश भर में कोरोना से 3324 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी तक 152 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी सरकार, घरों में ही ईद मनाने की अपील

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सीएम ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं ईद की नमाज घरों में ही पढ़ने के लिए सरकार ने अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि मुस्लिम भाई घर में ही नमाज पढ़ें.

  • AMU की जामा मस्जिद में नहीं होगी ईद की नमाज

यूपी के अलीगढ़ स्थित एएमयू की जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नामज अदा नहीं होगी. प्रो. मोहम्मद सलीम ने कहा कि ईद की नमाज फर्ज नहीं है. ऐसे समय में जब जन स्वास्थ्य बड़े खतरे में है तो लोग इस्लामी सिद्धांतों के अनुरूप वैकल्पिक नमाज अदा कर सकते हैं.

  • पीएल पुनिया बोले- मायावती बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही हैं

यूपी में 'बस' की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कोई न कोई पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने मायावती के ट्वीट के बाद बसपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने इस महामारी के समय कोई सहयोग किया हो तो बताएं.

  • आगरा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

यूपी के आगरा जिले में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव पेड़ पर लटकते हुए मिले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

  • कन्नौज: भूखे-प्यासे सैकड़ों किलोमीटर चलकर घर जा रहे मजदूर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रवासी मजदूरों के पैदल घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार के लाख दावों के बाद भी बिहार जाने वाले इन मजदूरों को सरकारी बस तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसके कारण ये लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं.

  • महराजगंज: क्वारंटाइन सेंटर में नेपाली युवक की मौत

यूपी के महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा के समीप बने क्वारंटाइन सेंटर में एक नेपाली युवक की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है. मृतक नेपाली युवक का ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.

  • कानपुर : अवैध मिट्टी खनन करते चार आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी व डंपर जब्त

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने अवैध खनन करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 2 जेसीबी और दो डंपर को भी बरामद किया है. बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से ये लोग अवैध खनन का काम कर रहे थे.

  • 25 मई को देशभर में मनाई जाएगी ईद

शिया और सुन्नी मरकजी चांद कमेटी का एलान. ईद-उल-फित्र की तारीख का किया एलान. मौलाना खालिद रशीद और मौलाना सैफ अब्बास ने किया एलान. 25 मई को देशभर में मनाई जाएगी ईद.

  • यूपी के शॉपिंग मॉल्स में भी बिकेगी विदेशी शराब

उत्तर प्रदेश के शॉपिंग मॉल्स में अब विदेशी शराब और बियर की बिक्री की जाएगी. इसके लिए बाकायदा आबकारी विभाग लाइसेंस जारी करेगा. इन दुकानों द्वारा अच्छी खरीदारी के अनुभव के साथ ही देशी-विदेशी ब्रांड तक लोगों की पहुंच और चयन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

  • गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार, सभी बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रदेश में सभी बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 20 हजार 924 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया है. यह एक्सप्रेस-वे मेरठ में दिल्ली को जोड़ने वाले 16 लेन के हाई-वे से शुरू होकर प्रयाग तक जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे पवित्र गंगा नदी के किनारे से होकर जाएगा. नदी और एक्सप्रेस-वे के बीच की दूरी 10 किलोमीटर होगी.

  • यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5746 पहुंचा आंकड़ा

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा जारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5746 तक पहुंच गई है. साथ ही प्रदेश भर में कोरोना से 3324 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी तक 152 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी सरकार, घरों में ही ईद मनाने की अपील

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सीएम ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं ईद की नमाज घरों में ही पढ़ने के लिए सरकार ने अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि मुस्लिम भाई घर में ही नमाज पढ़ें.

  • AMU की जामा मस्जिद में नहीं होगी ईद की नमाज

यूपी के अलीगढ़ स्थित एएमयू की जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नामज अदा नहीं होगी. प्रो. मोहम्मद सलीम ने कहा कि ईद की नमाज फर्ज नहीं है. ऐसे समय में जब जन स्वास्थ्य बड़े खतरे में है तो लोग इस्लामी सिद्धांतों के अनुरूप वैकल्पिक नमाज अदा कर सकते हैं.

  • पीएल पुनिया बोले- मायावती बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही हैं

यूपी में 'बस' की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कोई न कोई पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने मायावती के ट्वीट के बाद बसपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने इस महामारी के समय कोई सहयोग किया हो तो बताएं.

  • आगरा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

यूपी के आगरा जिले में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव पेड़ पर लटकते हुए मिले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

  • कन्नौज: भूखे-प्यासे सैकड़ों किलोमीटर चलकर घर जा रहे मजदूर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रवासी मजदूरों के पैदल घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार के लाख दावों के बाद भी बिहार जाने वाले इन मजदूरों को सरकारी बस तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसके कारण ये लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं.

  • महराजगंज: क्वारंटाइन सेंटर में नेपाली युवक की मौत

यूपी के महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा के समीप बने क्वारंटाइन सेंटर में एक नेपाली युवक की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है. मृतक नेपाली युवक का ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.

  • कानपुर : अवैध मिट्टी खनन करते चार आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी व डंपर जब्त

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने अवैध खनन करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 2 जेसीबी और दो डंपर को भी बरामद किया है. बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से ये लोग अवैध खनन का काम कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.