- तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी, पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति
भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मॉस्को में गुरुवार रात बैठक हुई. दोनों नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव न बढ़ाने पर सहमति जताई है. हालांकि, भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है कि एलएसी के पास भारी संख्या में चीनी सैनिक और उपकरणों की तैनाती ठीक नहीं है. भारत ने कहा कि चीन सभी प्रोटोकॉल का आदर करे. - ओएनजीसी के डीजीएम ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
देहरादून स्थित ओएनजीसी के डायरेक्टर जनरल मैनेजर (डीजीएम) खेमलाल आर्य द्वारा खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. आर्य के बेटे ने बताया कि उनके पिताजी काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. - रिया-शौविक की जमानत याचिकाओं पर फैसला आज, एनसीबी ने किया विरोध
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. - BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'मिशन 2022' के लिए संगठन को मजबूत बनाने का किया आह्वान
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में उन्होंने 'मिशन 2022' के लिए पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया. - लखनऊः गर्भवती की कोख में बच्चे की मौत, डॉक्टरों ने नहीं किया भर्ती
राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि महिला की कोख में ही बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. इस दौरान वह जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही. - लखनऊः नागरिक सुरक्षा में प्रमोशन पाए 890 पीएसी के जवानों का होगा डिमोशन
उत्तर प्रदेश के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक राकेश शंकर ने पीएसी के जवानों से संबंधित एक पत्र जारी किया है, जिसके अनुसार पीएसी 890 आरक्षी जो नागरिक सुरक्षा में मुख्य आरक्षी के पद पर प्रमोशन पर थे, उन्हें फिर से पीएसी में आरक्षी के पद पर भेज दिया जाएगा. जिससे इन लोगों का डिमोशन हो जाएगा. अधिकारियों के अनुसार पीएसी के जवानों को नागरिक पुलिस में प्रमोशन गैर कानूनी है. - उत्तर रेलवे की तैयारियां पूरी, 12 सितंबर से चलेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें
12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही अब रेल की पटरियों पर 155 जोड़ी ट्रेनें दौड़ने लगेंगी और बेजार पड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बहार दोबारा नजर आएगी. - पशुधन घोटाला: 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
उत्तर प्रदेश में हुए पशुधन घोटाले मामले में लखनऊ पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इससे पहले बीते दिनों पुलिस राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद से भी पूछताछ कर चुकी है. - यूपी में 13 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
यूपी सरकार ने 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. यूपी सरकार ने बढ़ते अपराध को देखते हुए ये तबादले किए हैं. - कानपुर: संजीत यादव के बाद एक और अपहरण हत्याकांड, सुनील की अपहरण के बाद हत्या
कानपुर के बर्रा में संजीत यादव अपहरण हत्याकांड के बाद अब सुनील की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. - महाराष्ट्र के रहने वाले जालसाज ने लगाई रामलला के बैंक खाते में सेंध
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट के खाते से फर्जी तरीके से छह लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खाते की पहचान कर ली है, जो कि महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
यहां पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी...ओएनजीसी के डीजीएम ने की आत्महत्या की कोशिश...रिया-शौविक की जमानत याचिकाओं पर फैसला आज...गर्भवती की कोख में बच्चे की मौत...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी, पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति
भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मॉस्को में गुरुवार रात बैठक हुई. दोनों नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव न बढ़ाने पर सहमति जताई है. हालांकि, भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है कि एलएसी के पास भारी संख्या में चीनी सैनिक और उपकरणों की तैनाती ठीक नहीं है. भारत ने कहा कि चीन सभी प्रोटोकॉल का आदर करे. - ओएनजीसी के डीजीएम ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
देहरादून स्थित ओएनजीसी के डायरेक्टर जनरल मैनेजर (डीजीएम) खेमलाल आर्य द्वारा खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. आर्य के बेटे ने बताया कि उनके पिताजी काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. - रिया-शौविक की जमानत याचिकाओं पर फैसला आज, एनसीबी ने किया विरोध
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. - BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'मिशन 2022' के लिए संगठन को मजबूत बनाने का किया आह्वान
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में उन्होंने 'मिशन 2022' के लिए पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया. - लखनऊः गर्भवती की कोख में बच्चे की मौत, डॉक्टरों ने नहीं किया भर्ती
राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि महिला की कोख में ही बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. इस दौरान वह जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही. - लखनऊः नागरिक सुरक्षा में प्रमोशन पाए 890 पीएसी के जवानों का होगा डिमोशन
उत्तर प्रदेश के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक राकेश शंकर ने पीएसी के जवानों से संबंधित एक पत्र जारी किया है, जिसके अनुसार पीएसी 890 आरक्षी जो नागरिक सुरक्षा में मुख्य आरक्षी के पद पर प्रमोशन पर थे, उन्हें फिर से पीएसी में आरक्षी के पद पर भेज दिया जाएगा. जिससे इन लोगों का डिमोशन हो जाएगा. अधिकारियों के अनुसार पीएसी के जवानों को नागरिक पुलिस में प्रमोशन गैर कानूनी है. - उत्तर रेलवे की तैयारियां पूरी, 12 सितंबर से चलेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें
12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही अब रेल की पटरियों पर 155 जोड़ी ट्रेनें दौड़ने लगेंगी और बेजार पड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बहार दोबारा नजर आएगी. - पशुधन घोटाला: 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
उत्तर प्रदेश में हुए पशुधन घोटाले मामले में लखनऊ पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इससे पहले बीते दिनों पुलिस राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद से भी पूछताछ कर चुकी है. - यूपी में 13 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
यूपी सरकार ने 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. यूपी सरकार ने बढ़ते अपराध को देखते हुए ये तबादले किए हैं. - कानपुर: संजीत यादव के बाद एक और अपहरण हत्याकांड, सुनील की अपहरण के बाद हत्या
कानपुर के बर्रा में संजीत यादव अपहरण हत्याकांड के बाद अब सुनील की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. - महाराष्ट्र के रहने वाले जालसाज ने लगाई रामलला के बैंक खाते में सेंध
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट के खाते से फर्जी तरीके से छह लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खाते की पहचान कर ली है, जो कि महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है.