लखनऊ : राज्य सेवा अधिकरण लखनऊ कार्यालय को 09 अप्रैल 2021 तक बंद कर दिया गया है. यह आदेश बुधवार से लागू होगा. कार्यालय में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया. यह जानकारी निबन्धक राज्य लोक सेवा अधिकरण इन्दिरा भवन सर्वेश कुमार पाण्डेय ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवधि में अधिकरण कार्यालय विसंक्रमित कराये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है.
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को पद्मश्री से सम्मानित आचार्य बृजेश शुक्ला का कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर सभी सहयुक्त महाविद्यालयों को आगामी 10 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से भी संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश भर में होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं को भी फिलहाल टाल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - अस्पतालों में बेड की समस्या से मरीज परेशान