कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ दिया. पथराव में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर ग्रामसभा से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम मतदाता लालू पुत्र जाफर अली अपना वोट डालने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेकर बूथ पर गया था. उसी दौरान बूथ प्रधान पद के प्रत्याशी लईक अली के मतदान अभिकर्ता ने ड्राइविंग लाइसेंस से वोट डालवाने से मना कर दिया और आधार कार्ड लाने की बात कही. इस पर लालू आधार कार्ड लेने घर जा रहा था. तभी मतदान केंद्र के सामने लईक अली ने अपने समर्थकों के साथ लालू को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट की जानकारी दूसरे पक्ष के प्रधान पद के प्रत्याशी अहमद अली को हुई तो अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने शुरू हो गए. पथराव होने से मतदान केंद्र में भगदड़ मच गई. पथराव से अहमद अली,मुस्तफा अली, नफील, तालिब और मुहम्मद अहमद घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लाठियां पटकर पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.