लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को एक-एक किलो चना वितरित करेगी. उत्तर प्रदेश खाद्य रसद आयुक्त मनीष चौहान ने सभी जिलों को पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को निशुल्क चना वितरित करने का निर्देश जारी किया है.
खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने सभी जलों को चना बांटने के लिए निर्देश दिया है. चना वितरित करने की तिथि अभी तय नहीं है, लेकिन अनुमान है कि 15 मई के आसपास चना वितरण शुरू किया कर दिया जाएगा. सभी जिलों में चने की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही वितरण शुरू कर दिया जाएगा. एक राशनकार्ड पर एक किलो चना दिया जाएगा.
इसे पढ़ें- यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1294, अब तक 18 लोगों की मौत