लखनऊ: धान के बाद योगी सरकार ने रिकार्ड खरीद के साथ यूपी के मूंगफली और मक्का किसानों की किस्मत भी बदल दी है. राज्य सरकार ने पिछले साल के मुकाबले इस बार मूंगफली की चार गुना अधिक खरीद की है. योगी सरकार ने यूपी में मक्का किसानों के लिए पहली बार खरीद के द्वार खोले हैं. पहले साल ही सरकार ने प्रदेश के 24,859 मक्का किसानों से उनकी फसल खरीद कर 16,704.58 लाख रुपये का भुगतान किया है.
पहली बार सरकार ने की मक्का खरीद
तय समय सीमा से दो महीने पहले ही लक्ष्य से ज्यादा धान की खरीद कर रिकार्ड कायम करने वाली योगी सरकार ने अब उत्तर प्रदेश के मक्का और मूंगफली किसानों को बड़ी खरीद का तोहफा दिया है. पहली बार मक्का की खरीद शुरू करने वाली राज्य सरकार ने 16 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 106.41 फीसदी अधिक मक्का की खरीद किसानों से की है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सरकार ने 24,859 किसानों से 16 जनवरी तक 1,06,412 मीट्रिक टन मक्का की खरीद की है. इतना ही नहीं मक्का किसानों को 16,704.58 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. पहले साल के लिए मक्का खरीद का लक्ष्य एक लाख मीट्रिक टन तय किया गया था. मक्का खरीद के लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में कुल 110 केंद्र तय किए थे. सबसे ज्यादा 24 खरीद केंद्र कानपुर संभाग में बनाए गए थे. अलीगढ़ संभाग में 18 और देवीपाटन संभाग में 15 मक्का खरीद केंद्र बनाए गए थे.
मूंगफली की भी हुई खरीद
मूंगफली किसानों के लिए योगी सरकार ने इस साल को बेहद खास बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले राज्य सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 6,365 मी. टन मूंगफली की खरीद की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले चार गुने से भी ज्यादा है. पिछले साल 1,546 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई थी.
गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहे हैं, पिछले दिनों कुछ जिलों में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब-करीब हर बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि धान खरीद में किसी भी सूरत पर लापरवाही नहीं की जानी चाहिए. यदि धान खरीद में कोई लापरवाही करता है तो उसको चिन्हित करके कार्रवाई की जाए. जिन जिलों में धान खरीदने में हीला-हवाली की जा रही है वहां जिला अधिकारियों की जवाबदेही की तय गयी है.
योगी सरकार ने बदली मक्का और मूंगफली किसानों की आर्थिक स्थिति
यूपी के मक्का और मूंगफली किसानों को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी खरीद का तोहफा दिया है. इस बार सरकार ने पिछले साल के मुकाबले चार गुना अधिक मूंगफली की खरीद की है.खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सरकार ने 24,859 किसानों से 16 जनवरी तक 1,06,412 मीट्रिक टन मक्का की खरीद की है. इतना ही नहीं मक्का किसानों को 16,704.58 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
लखनऊ: धान के बाद योगी सरकार ने रिकार्ड खरीद के साथ यूपी के मूंगफली और मक्का किसानों की किस्मत भी बदल दी है. राज्य सरकार ने पिछले साल के मुकाबले इस बार मूंगफली की चार गुना अधिक खरीद की है. योगी सरकार ने यूपी में मक्का किसानों के लिए पहली बार खरीद के द्वार खोले हैं. पहले साल ही सरकार ने प्रदेश के 24,859 मक्का किसानों से उनकी फसल खरीद कर 16,704.58 लाख रुपये का भुगतान किया है.
पहली बार सरकार ने की मक्का खरीद
तय समय सीमा से दो महीने पहले ही लक्ष्य से ज्यादा धान की खरीद कर रिकार्ड कायम करने वाली योगी सरकार ने अब उत्तर प्रदेश के मक्का और मूंगफली किसानों को बड़ी खरीद का तोहफा दिया है. पहली बार मक्का की खरीद शुरू करने वाली राज्य सरकार ने 16 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 106.41 फीसदी अधिक मक्का की खरीद किसानों से की है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सरकार ने 24,859 किसानों से 16 जनवरी तक 1,06,412 मीट्रिक टन मक्का की खरीद की है. इतना ही नहीं मक्का किसानों को 16,704.58 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. पहले साल के लिए मक्का खरीद का लक्ष्य एक लाख मीट्रिक टन तय किया गया था. मक्का खरीद के लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में कुल 110 केंद्र तय किए थे. सबसे ज्यादा 24 खरीद केंद्र कानपुर संभाग में बनाए गए थे. अलीगढ़ संभाग में 18 और देवीपाटन संभाग में 15 मक्का खरीद केंद्र बनाए गए थे.
मूंगफली की भी हुई खरीद
मूंगफली किसानों के लिए योगी सरकार ने इस साल को बेहद खास बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले राज्य सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 6,365 मी. टन मूंगफली की खरीद की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले चार गुने से भी ज्यादा है. पिछले साल 1,546 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई थी.
गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहे हैं, पिछले दिनों कुछ जिलों में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब-करीब हर बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि धान खरीद में किसी भी सूरत पर लापरवाही नहीं की जानी चाहिए. यदि धान खरीद में कोई लापरवाही करता है तो उसको चिन्हित करके कार्रवाई की जाए. जिन जिलों में धान खरीदने में हीला-हवाली की जा रही है वहां जिला अधिकारियों की जवाबदेही की तय गयी है.