लखनऊ: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रेमधर पाठक का लंबी बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया. वे पिछले 50 वर्षोें से एसोसिएशन में अहम भूमिका निभा रहे थे. उनके मार्गदर्शन में ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक दिवसीय टेस्ट और आइपीएल के मैच में हुए. उनके निधन की खबर से राजधानी के क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
एसोसिएशन में 50 वर्षों से थे सक्रिय
84 वर्षीय प्रेमधर पाठक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में लगभग 50 वर्ष से सक्रिय थे. उन्होंने यूपीसीए में कई अहम पदों पर कार्य किया. उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों में कई अहम मुकाम हासिल किए. उन्होंने प्रदेश में क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया. राजस्थानी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
लखनऊ के मूल निवासी थे प्रेमधर पाठक
उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि प्रेमधर पाठक जीवन पर्यंत क्रिकेट के प्रति समर्पित रहे. वे मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले थे. उनकी देखरेख में उ.प्र. क्रिकेट ने कई सफल आयोजन कराए. उत्तर प्रदेश में होने वाले चाहे आईपीएल के मैच रहे हो या फिर अंतरराष्ट्रीय मैच एसोसिएशन की ओर से जारी होने वाले टिकटों प्रमाणिक करने का अधिकार उनके ही पास था. वर्ष 2005 में प्रेमधर पाठक को यूपीसीए ने निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. वर्ष 2008 से 2009 के मध्य वह बीसीसीआइ की टूर एवं फिक्चर कमेटी के सदस्य भी थे.
फर्रुखाबाद में होगा अंतिम संस्कार
प्रेम धन पाठक के परिजनों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार रविवार को फर्रुखाबाद स्थित उनके पैतृक आवास पर किया जाएगा. यूपीसीए ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते कुछ समय में ही अपना चौथा पदाधिकारी खो दिया है. यूपीसीए अध्यक्ष और निदेशक यदुपति सिंहानिया के निधन के बाद शोएब अहमद, एसके अग्रवाल और अब प्रेमधर पाठक का निधन होने से यूपीसीए को अपूर्णीय क्षति हुई है. एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ल, सचिव युद्धवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें - टी20 विश्व कप का भारत से बाहर होना लगभग तय, ICC को आंतरिक सूचना दी