लखनऊ : काफी समय से लम्बित समस्याओं का समाधान न किये जाने से नाराज बड़ी तादाद में कर्मचारियों ने बुधवार लालबाग नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया. कर्मचारी महासंघ का कहना है कि इन समस्याओं के संबंध मे पत्राचार के माध्यम से प्रदेश सरकार व शासन को अवगत कराया गया है. बावजूद इसके इस मामले को संज्ञान में नहीं लाया जा रहा है. जिससे नाराज होकर कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हैं. महासंघ ने आंदोलन से पहले सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का कहना है कि निकाय कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है. कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन खेद है कि एक लम्बे समय से महासंघ द्वारा प्रेषित मांग पत्र एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिये कोई न ही बैठक की गयी और न ही लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिये कोई सकारात्मक कार्यवाही ही की जा सकी. बैठक एवं लम्बित प्रकरणों के समाधान न निकलने की स्थिति में प्रदेश व्यापी आन्दोलन किये जाने का भी निर्णय लिया गया था.
यह भी पढ़ें : लेवाना अग्निकांड : लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने होटल किया सील