ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाः रसायन विज्ञान में 12वीं के विद्यार्थियों को बनाने होंगे यह समीकरण

यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कैसे और किस तरह से करें. इसके बारे में ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता धीरेन्द्र मिश्रा और कीर्ति चौरसिया से बातचचीत की. देखें पूरी रिपोर्ट...

यूपी बोर्ड परीक्षा.
यूपी बोर्ड परीक्षा.
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊः यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान की परीक्षा चार मई को है. ऐसे में विद्यार्थियों को पास तैयारी के लिए कम समय बचा है. 12वीं के विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान की परीक्षा के लिए किस तरह योजना बनानी चाहिए और किस तरह की तैयारी करें. इस विषय में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रिंसिपल धीरेन्द्र मिश्रा कहते हैं कि एक महीने के इस समय में ज्यादा पढ़ने से कम नहीं बनेगा. यह देखना होगा कि किस टॉपिक से कितने अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. उसी के हिसाब से तैयारी करें.

रसायन विज्ञान के पेपर की इस तरह करें तैयारी.
इन टॉपिक्स से कई बार पूछे जाते हैं सवाल
प्रिंसिपल धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जिनमें से कई बार प्रश्न पूछे जाते रहे हैं. इनमें,- भौतिक रसायन विज्ञान, रासायनिक बलगतिकी, वैद्युत रसायन, विलयन ठोस अवस्था जैसे टॉपिक्स हैं. इनके साथ ही, उप सहसंयोजक यौगिक, एल्डिहाइड एवं किटोन, जैव अणु, विलयन पर विद्यार्थी खास ध्यान दें. अकार्बनिक रसायन विज्ञान में पी ब्लाक एलीमेंट्स, डी और एफ ब्लाक एलीमेंट से भी काफी सवाल होते हैं. अतः कक्षा 12वीं के विद्यार्थी इन टॉपिक्स पर ध्यान दें और लगातार अभ्यास करते रहें.
मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः 12वीं के विद्यार्थी जीव विज्ञान की इस तरह करें तैयारी...

प्रश्न के साथ उत्तर न लिखें
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता कीर्ति चौरसिया ने बताया कि परीक्षा में उत्तर लिखते समय अमूमन छात्र प्रश्न भी लिखते हैं. विद्यार्थी यह गलती न करें और सिर्फ उत्तर ही लिखें. इससे समय की बचत होगी. इसके अलावा विद्यार्थी पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. जिन टॉपिक्स से ज्यादा अंकों के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, उन्हें पहले तैयार करें.

मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-12वीं के विद्यार्थी गणित में अंकों का समीकरण संभालना है तो यह फार्मूला अपनाएं...

यह है प्रश्न पत्र का पैटर्न
रसायन विज्ञान का पेपर कुल 70 अंकों का होगा. एक-एक अंक के कुल छह बहु विकल्पीय प्रश्नों से शुरुआत होगी. प्रश्न दो में दो-दो अंकों के चार प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न तीन में भी दो-दो अंकों के चार खण्ड दिए जाएंगे. प्रश्न चार कुल 12 अंक का होगा. इसमें चार प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे. प्रश्न पांच में चार खंड होगा. प्रत्येक चार अंक का रहेगा. प्रश्न छह में दो खंड क और ख रहेगा. प्रत्येक के लिए पांच अंक दिए जाएंगे. प्रश्न सात भी दो खंड में विभाजित रहेगा. हर खंड पांच अंक का होगा.

यह भी पढ़ें-सामान्य हिंदी के पेपर में यह गलती न करें, वरना पूरा पेपर हल करना होगा मुश्किल

लखनऊः यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान की परीक्षा चार मई को है. ऐसे में विद्यार्थियों को पास तैयारी के लिए कम समय बचा है. 12वीं के विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान की परीक्षा के लिए किस तरह योजना बनानी चाहिए और किस तरह की तैयारी करें. इस विषय में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रिंसिपल धीरेन्द्र मिश्रा कहते हैं कि एक महीने के इस समय में ज्यादा पढ़ने से कम नहीं बनेगा. यह देखना होगा कि किस टॉपिक से कितने अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. उसी के हिसाब से तैयारी करें.

रसायन विज्ञान के पेपर की इस तरह करें तैयारी.
इन टॉपिक्स से कई बार पूछे जाते हैं सवाल
प्रिंसिपल धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जिनमें से कई बार प्रश्न पूछे जाते रहे हैं. इनमें,- भौतिक रसायन विज्ञान, रासायनिक बलगतिकी, वैद्युत रसायन, विलयन ठोस अवस्था जैसे टॉपिक्स हैं. इनके साथ ही, उप सहसंयोजक यौगिक, एल्डिहाइड एवं किटोन, जैव अणु, विलयन पर विद्यार्थी खास ध्यान दें. अकार्बनिक रसायन विज्ञान में पी ब्लाक एलीमेंट्स, डी और एफ ब्लाक एलीमेंट से भी काफी सवाल होते हैं. अतः कक्षा 12वीं के विद्यार्थी इन टॉपिक्स पर ध्यान दें और लगातार अभ्यास करते रहें.
मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः 12वीं के विद्यार्थी जीव विज्ञान की इस तरह करें तैयारी...

प्रश्न के साथ उत्तर न लिखें
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता कीर्ति चौरसिया ने बताया कि परीक्षा में उत्तर लिखते समय अमूमन छात्र प्रश्न भी लिखते हैं. विद्यार्थी यह गलती न करें और सिर्फ उत्तर ही लिखें. इससे समय की बचत होगी. इसके अलावा विद्यार्थी पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. जिन टॉपिक्स से ज्यादा अंकों के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, उन्हें पहले तैयार करें.

मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-12वीं के विद्यार्थी गणित में अंकों का समीकरण संभालना है तो यह फार्मूला अपनाएं...

यह है प्रश्न पत्र का पैटर्न
रसायन विज्ञान का पेपर कुल 70 अंकों का होगा. एक-एक अंक के कुल छह बहु विकल्पीय प्रश्नों से शुरुआत होगी. प्रश्न दो में दो-दो अंकों के चार प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न तीन में भी दो-दो अंकों के चार खण्ड दिए जाएंगे. प्रश्न चार कुल 12 अंक का होगा. इसमें चार प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे. प्रश्न पांच में चार खंड होगा. प्रत्येक चार अंक का रहेगा. प्रश्न छह में दो खंड क और ख रहेगा. प्रत्येक के लिए पांच अंक दिए जाएंगे. प्रश्न सात भी दो खंड में विभाजित रहेगा. हर खंड पांच अंक का होगा.

यह भी पढ़ें-सामान्य हिंदी के पेपर में यह गलती न करें, वरना पूरा पेपर हल करना होगा मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.