लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2025 तक ट्यूबरक्लोसिस से मुक्त हो जाएगा (UP will be tuberculosis free by 2025). टीबी पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath on tuberculosis in UP) ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश को वर्ष 2025 तक ट्यूबरक्लोसिस मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए अलग-अलग तरीके से टीबी के मरीजों को खोजने का काम और उनका इलाज किया जा रहा है.
-
यह 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' की वह गाथा है... pic.twitter.com/grCjQzeSF5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' की वह गाथा है... pic.twitter.com/grCjQzeSF5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2023यह 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' की वह गाथा है... pic.twitter.com/grCjQzeSF5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2023
इसी के तहत योगी सरकार ने अब प्रीजेम्टिव (अनुमानित) केसों की ज्यादा से ज्यादा जांच कराने का फैसला किया है. स्टेट टीबी अफसर डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने इस संबंध में सभी जिला क्षय रोग अधिकारियों को पत्र जारी किया है. पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी जिले प्रीजेम्टिव टीबी के केसों की जांच बढ़ाएं. पत्र के मुताबिक इस साल प्रीजेम्टिव टीबी इक्जामिनेशन रेट 2000 प्रति लाख जनसंख्या प्रति वर्ष होना चाहिए. ज्यादातर जिले इस लक्ष्य को अभी तक प्राप्त नहीं कर सके हैं इसलिए साल के बचे कार्य दिवसों में लक्ष्य को प्राप्त करें.
-
इससे लाखों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की सुविधाएं भी विकसित हुई हैं... pic.twitter.com/azkSVFKpUn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इससे लाखों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की सुविधाएं भी विकसित हुई हैं... pic.twitter.com/azkSVFKpUn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2023इससे लाखों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की सुविधाएं भी विकसित हुई हैं... pic.twitter.com/azkSVFKpUn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2023
ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023 के मुताबिक देश में बीते साल 199 केस प्रति लाख मिले हैं जिसे 2023 में 77 प्रति लाख होने की उम्मीद है. एसटीओ ने हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग कैम्पेन कराने, क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले समस्त व्यक्तियों की जांच कराने, गैर संचारी रोग क्लीनिक, आरबीएसके व आरकेएसके की स्क्रीनिंग कराने के लिए जांच कराने और समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं में रेफरल की नियमित मानीटरिंग के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निक्षय दिवस और मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान अधिक से अधिक संभावित क्षय रोगियों की जांच कराने को भी लिखा है.