लखनऊ: परिवहन विभाग ने नोएडा में फर्जी तरीके से चल रहे तीन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. तीनों ट्रेनिंग स्कूल के संचालकों के खिलाफ विभागीय अधिकारियों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन फर्जी ट्रेनिंग स्कूलों के सामने आने के बाद अब परिवहन विभाग प्रदेश भर में मोटर ट्रेनिंग स्कूलों की जांच कराएगा.
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि शिकायत मिली थी कि नोएडा में फर्जी रूप से मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालित हो रहे हैं. उप परिवहन आयुक्त मेरठ (परिक्षेत्र) से जांच कराई गई. डीटीसी ने अपनी जांच में नोएडा स्थित तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल फर्जी पाए, जिनमें जगदंबा मोटर ट्रेनिंग स्कूल, ठाकुर मोटर ड्राइविंग और नेशनल मोटर ड्राइविंग स्कूल फर्जी तरीके से संचालित हो रहे थे.
इन प्रतिष्ठानों के पास ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रदान करने का लाइसेंस नहीं था. इसके बावजूद लोगों को भ्रमित कर अवैध तरीके से संचालक इन ट्रेनिंग स्कूलों का संचालन कर रहे थे.
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर फर्जी रूप से संचालित इन तीनों ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 24 और थाना सेक्टर 20 में एफआईआर दर्ज कराई गई है. गौतमबुद्ध नगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा कि फर्जी रूप से संचालित मोटर ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ ऐसी दंडात्मक कार्रवाई लगातार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मायावती ने सरकार की नीतियों पर खड़े किए सवाल, बोलीं- डिग्री होल्डर गड्ढे खोदने को मजबूर