- प्रधानमंत्री मोदी भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' का आज उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे. 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल भारत में सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है. - योगी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया
योगी सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर 1975 रुपये निर्धारित किया है. सोमवार को गेहूं खरीद की नीति को मंजूरी दी गई है. यूपी में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद की जाएगी. - कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 9 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है. यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है. पुलिस ने इमारत को खाली करा लिया है. आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी है. सूचना के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. - प्रदेश में आरएसएस के इन प्रमुख कार्यालयों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पिछले दिनों हुए पीएफआई सदस्यों के खुलासे के बाद प्रदेश के आरएसएस के कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फरवरी में पकड़े गए पीएफआई और अन्य आतंकी संगठनों की ओर से यूपी में जातीय दंगा भड़काने के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने उप्र के वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ स्थित प्रांत कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी है. - राम मंदिर निर्माण में दान के लिये राज्य मंत्री ने नीलाम किये उपहार
यूपी के बदायूं में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने भेंट स्वरूप मिले उपहारों की नीलामी का आयोजन किया है. इस नीलामी से प्राप्त धनराशि श्रीराम मंदिर समर्पण निधि में दी जाएगी. नीलामी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. - ज्ञानवापी मामला: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का प्रार्थना पत्र निरस्त
वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में सिविल जज कोर्ट में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया. इन्होंने यह प्रार्थना पत्र वाद पक्षकार बनाएं जाने को लेकर दिया था. - अब 8 अप्रैल को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दायर चौथी याचिका पर आज मथुरा जनपद न्यायालय में सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने यह याचिका दायर की है. - 9 दिन से लापता बच्चे की मिली सिर कटी लाश, सनसनी
हरदोई जिले में 9 दिन से लापता 11 साल के बालक का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ है. खेत में बालक का सिर कहीं और धड़ कहीं पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू हुई बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान, महिलाओं ने संभाली कमान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान शुरू हो गई. इस दौरान फ्लाइट में पालयल से लेकर सभी क्रू मेंबर्स तक महिलाएं ही थीं. इस फ्लाइट में केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार भी दिल्ली से बरेली पहुंचे थे. - इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला टीम कोविड-19 के कारण लगभग एक साल के ब्रेक के बाद इस समय लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमें टी20 श्रृंखला खेलेंगी.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - यूपी न्य़ूज
प्रधानमंत्री मोदी भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' का आज उद्घाटन करेंगे...कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 9 लोगों की मौत...योगी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया...प्रदेश में आरएसएस के इन प्रमुख कार्यालयों पर बढ़ाई गई सुरक्षा...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री मोदी भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' का आज उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे. 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल भारत में सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है. - योगी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया
योगी सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर 1975 रुपये निर्धारित किया है. सोमवार को गेहूं खरीद की नीति को मंजूरी दी गई है. यूपी में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद की जाएगी. - कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 9 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है. यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है. पुलिस ने इमारत को खाली करा लिया है. आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी है. सूचना के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. - प्रदेश में आरएसएस के इन प्रमुख कार्यालयों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पिछले दिनों हुए पीएफआई सदस्यों के खुलासे के बाद प्रदेश के आरएसएस के कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फरवरी में पकड़े गए पीएफआई और अन्य आतंकी संगठनों की ओर से यूपी में जातीय दंगा भड़काने के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने उप्र के वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ स्थित प्रांत कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी है. - राम मंदिर निर्माण में दान के लिये राज्य मंत्री ने नीलाम किये उपहार
यूपी के बदायूं में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने भेंट स्वरूप मिले उपहारों की नीलामी का आयोजन किया है. इस नीलामी से प्राप्त धनराशि श्रीराम मंदिर समर्पण निधि में दी जाएगी. नीलामी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. - ज्ञानवापी मामला: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का प्रार्थना पत्र निरस्त
वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में सिविल जज कोर्ट में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया. इन्होंने यह प्रार्थना पत्र वाद पक्षकार बनाएं जाने को लेकर दिया था. - अब 8 अप्रैल को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दायर चौथी याचिका पर आज मथुरा जनपद न्यायालय में सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने यह याचिका दायर की है. - 9 दिन से लापता बच्चे की मिली सिर कटी लाश, सनसनी
हरदोई जिले में 9 दिन से लापता 11 साल के बालक का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ है. खेत में बालक का सिर कहीं और धड़ कहीं पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू हुई बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान, महिलाओं ने संभाली कमान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान शुरू हो गई. इस दौरान फ्लाइट में पालयल से लेकर सभी क्रू मेंबर्स तक महिलाएं ही थीं. इस फ्लाइट में केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार भी दिल्ली से बरेली पहुंचे थे. - इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला टीम कोविड-19 के कारण लगभग एक साल के ब्रेक के बाद इस समय लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमें टी20 श्रृंखला खेलेंगी.