- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण
मराठा कोटा मामले की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने पूछा कि आखिर कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा. सर्वोच्च न्यायालय ने 50 प्रतिशत की सीमा हटाए जाने की स्थिति में पैदा होने वाली असमानता को लेकर भी चिंता प्रकट की. - दत्तात्रेय होसबोले बने RSS के नए सरकार्यवाह
संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले निर्वाचित हुए हैं. बता दें कि वे 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे. - दत्तात्रेय होसबोले बने RSS में नंबर दो, जानें ABVP से सरकार्यवाहक तक का सफर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए सरकार्यवाह के तौर पर चुने गए दत्तात्रेय होसबोले संघ के ऐसे तेजतर्रार प्रचारक हैं, जो कन्नड़, तमिल, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में धाराप्रवाह बोलते हैं. लोग उनका पूरा नाम लेने की जगह आदरपूर्वक 'दत्ताजी' कहकर ही पुकारते हैं. - दारोगा की आशिकी में कोतवाल भी नपे, नए सिरे से जांच शुरू
यूपी के बस्ती में दारोगा द्वारा युवती को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में शनिवार को सीएम के निर्देश पर एडीजी अखिल कुमार स्वंय जांच करने पीड़िता के गांव पहुंचे. वहीं इस मामले में दारोगा और कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एसपी को डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया है. - यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का सीधा असर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में दिखाई दे रहा है. यूपी में बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जहां प्रदेश में कोरोना का केस मिलने पर 50 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग करने पर विचार किया जा रहा है. - 'अरे दीदी मोदी को क्रेडिट मत दीजिए, पर गरीब के पेट पर लात क्यों मार रही हैं?'
खड़गपुर में प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुवाहाटी में असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. - परिजनों ने शादी कराने से किया इंकार, प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया मौत को गले
सहारनपुर जिले में परिजनों द्वारा शादी कराने से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. युवती ने जहां जहरीला पदार्थ सेवन कर मौत को गले लगा लिया तो वहीं प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों का अन्तिम संस्कार कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे आगरा, प्रदर्शनी का किया अवलोकन
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे हैं. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने यूपी सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूरे होने के आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद वह सर्किट हाउस में चल रही बैठक में शामिल हुए. वह अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह जिला अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. - T20 मैच आजः कप्तान हरमनप्रीत चोटिल, स्मृति मंधाना संभालेंगी कमान
राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीन टी-20 मैच की शुरुआत हो रही है. T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल हो जाने से भारतीय टीम की कमान उप कप्तान स्मृति मंधाना कप्तानी संभालेंगी. - लोहिया संस्थान स्थापना दिवस : राज्यपाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर किया अलर्ट
लोहिया संस्थान ने 11वें साल पर अपना पहला स्थापना दिवस शनिवार को मनाया है. स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सभी को अलर्ट किया.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण...दत्तात्रेय होसबोले बने RSS के नए सरकार्यवाह...दारोगा की आशिकी में कोतवाल भी नपे...यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप...पढ़ें, अब तक की 10 बड़ी खबरें.
टॉप टेन न्यूज
- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण
मराठा कोटा मामले की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने पूछा कि आखिर कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा. सर्वोच्च न्यायालय ने 50 प्रतिशत की सीमा हटाए जाने की स्थिति में पैदा होने वाली असमानता को लेकर भी चिंता प्रकट की. - दत्तात्रेय होसबोले बने RSS के नए सरकार्यवाह
संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले निर्वाचित हुए हैं. बता दें कि वे 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे. - दत्तात्रेय होसबोले बने RSS में नंबर दो, जानें ABVP से सरकार्यवाहक तक का सफर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए सरकार्यवाह के तौर पर चुने गए दत्तात्रेय होसबोले संघ के ऐसे तेजतर्रार प्रचारक हैं, जो कन्नड़, तमिल, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में धाराप्रवाह बोलते हैं. लोग उनका पूरा नाम लेने की जगह आदरपूर्वक 'दत्ताजी' कहकर ही पुकारते हैं. - दारोगा की आशिकी में कोतवाल भी नपे, नए सिरे से जांच शुरू
यूपी के बस्ती में दारोगा द्वारा युवती को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में शनिवार को सीएम के निर्देश पर एडीजी अखिल कुमार स्वंय जांच करने पीड़िता के गांव पहुंचे. वहीं इस मामले में दारोगा और कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एसपी को डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया है. - यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का सीधा असर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में दिखाई दे रहा है. यूपी में बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जहां प्रदेश में कोरोना का केस मिलने पर 50 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग करने पर विचार किया जा रहा है. - 'अरे दीदी मोदी को क्रेडिट मत दीजिए, पर गरीब के पेट पर लात क्यों मार रही हैं?'
खड़गपुर में प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुवाहाटी में असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. - परिजनों ने शादी कराने से किया इंकार, प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया मौत को गले
सहारनपुर जिले में परिजनों द्वारा शादी कराने से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. युवती ने जहां जहरीला पदार्थ सेवन कर मौत को गले लगा लिया तो वहीं प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों का अन्तिम संस्कार कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे आगरा, प्रदर्शनी का किया अवलोकन
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे हैं. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने यूपी सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूरे होने के आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद वह सर्किट हाउस में चल रही बैठक में शामिल हुए. वह अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह जिला अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. - T20 मैच आजः कप्तान हरमनप्रीत चोटिल, स्मृति मंधाना संभालेंगी कमान
राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीन टी-20 मैच की शुरुआत हो रही है. T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल हो जाने से भारतीय टीम की कमान उप कप्तान स्मृति मंधाना कप्तानी संभालेंगी. - लोहिया संस्थान स्थापना दिवस : राज्यपाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर किया अलर्ट
लोहिया संस्थान ने 11वें साल पर अपना पहला स्थापना दिवस शनिवार को मनाया है. स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सभी को अलर्ट किया.