ETV Bharat / state

यूपी STF ने मादक पदार्थ के दो तस्करों को किया गिरफ्तार - यूपी एसटीएफ

यूपी एसटीएफ ने फतेहपुर जनपद से मादत पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 557 किलो ग्राम के मादक पदार्थ बारामद किए हैं.

यूपी STF
यूपी STF
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:02 AM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम ने जनपद फतेहपुर के ग्राम चन्दीपुर थाना हुसैनगंज क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई की. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने रवि प्रकाश सोनभद्र निवासी और दशरथ वर्मा प्रतापगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके कब्जे से 557 किलो ग्राम के मादक पदार्थ बारामद किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 65 लाख बताई जा रही है.

उड़ीसा से मंगाया गया था अवैध मादक पदार्थ

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को निर्देशित किया गया था. एसटीएफ को मुखबिर से जानकारी मिली कि उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद फतेहपुर में आने वाले हैं. सूचना पर एसटीएफ की टीम ने फतेहपुर जनपद के ग्राम चन्दीपुर थाना हुसैनगंज क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके साथ ही मादक पदार्थ की भी बरामदगी की.

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करते हैं. यह माल कुलदीप तिवारी उर्फ लवली का है जो चन्दीपुर गांव का निवासी है. कुलदीप तिवारी यह माल उड़ीसा से मंगवाकर फतेहपुर व आस-पास के अन्य जनपदों में सप्लाई करता है. अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कुलदीप तिवारी के लिए सप्लाई का कार्य करते हैं. इन्हें प्रति चक्कर 50 हजार से एक लाख रुपये मिलता था.

इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है एवं कुलदीप तिवारी उर्फ लवली की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनसीबी द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम ने जनपद फतेहपुर के ग्राम चन्दीपुर थाना हुसैनगंज क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई की. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने रवि प्रकाश सोनभद्र निवासी और दशरथ वर्मा प्रतापगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके कब्जे से 557 किलो ग्राम के मादक पदार्थ बारामद किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 65 लाख बताई जा रही है.

उड़ीसा से मंगाया गया था अवैध मादक पदार्थ

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को निर्देशित किया गया था. एसटीएफ को मुखबिर से जानकारी मिली कि उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद फतेहपुर में आने वाले हैं. सूचना पर एसटीएफ की टीम ने फतेहपुर जनपद के ग्राम चन्दीपुर थाना हुसैनगंज क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके साथ ही मादक पदार्थ की भी बरामदगी की.

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करते हैं. यह माल कुलदीप तिवारी उर्फ लवली का है जो चन्दीपुर गांव का निवासी है. कुलदीप तिवारी यह माल उड़ीसा से मंगवाकर फतेहपुर व आस-पास के अन्य जनपदों में सप्लाई करता है. अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कुलदीप तिवारी के लिए सप्लाई का कार्य करते हैं. इन्हें प्रति चक्कर 50 हजार से एक लाख रुपये मिलता था.

इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है एवं कुलदीप तिवारी उर्फ लवली की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनसीबी द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.