ETV Bharat / state

लखनऊ को बम धमाकों से दहलाने की साजिश नाकाम, 2 गिरफ्तार

पीएफआई संगठन के 2 सदस्य
पीएफआई संगठन के 2 सदस्य
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:18 PM IST

21:26 February 16

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद विस्फोटक
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद विस्फोटक

20:54 February 16

उत्तर प्रदेश की राजधानी में बड़ बम धमाके की साजिश रची जा रही थी, जिसे UP STF ने नाकाम कर दिया. बम धमाका करके प्रदेश में दहशत फैलाने के इरादे से आए PFI के दो सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

एडीजी लॉ एंड ऑडर प्रशांत कुमार ने दी जानकारी

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने राजधानी को बम धमाकों से दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है. केरल से आए पीएफआई संगठन के 2 सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, जिनका नाम पीएफआई का कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 उच्च विस्फोटक, एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और कई दस्तावेज मिले हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने STF मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.

निशाने पर कई हिंदू संगठन

बसंत पंचमी के दिन आतंकी हमले की साजिश रचने वाले दो सक्रिय पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार करते हुए यूपी एसटीएफ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. गिरफ्तार हुए पीएफआई सदस्य बदरुद्दीन और फिरोज खान केरल के रहने वाले हैं. इन दोनों को गिरफ्तार करते हुए यूपी एसटीएफ ने उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और दस्तावेज भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पीएफआई के लोग आतंकी संगठन बनाकर यूपी के कई हिंदू संगठन को निशाना बनाने वाले थे और इसके लिए यह लोग सदस्य भी बना रहे थे. यह आतंकी बसंत पंचमी के दिन यूपी के कई विभिन्न स्थानों पर एक साथ आतंकी हमला करने की फिराक में थे. लेकिन यूपी एसटीएफ को इनपुट मिलते ही उन्होंने लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित पिकनिक स्पॉट रोड से दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

कई जगहों पर धमाके की साजिश

यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि द पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कुछ सदस्य अपराधिक षड्यंत्र के तहत एक आतंकी गिरोह बनाकर निकट भविष्य में देश की एकता एवं अखंडता तथा संप्रदा को चुनौती देने की फिराक में हैं. मुखबिर ने सूचना दी की मंगलवार को पीएफआई के 2 सदस्य बदरुद्दीन और फिरोज अपने साथियों के साथ लखनऊ में कुकरैल पिकनिक स्पॉट में मिलेंगे, जिसके बाद बसंत पंचमी के आस-पास हिंदूवादी संगठनों के कार्यक्रमों में कई जगहों पर धमाका कर कई वरिष्ठ पदाधिकारियों औक जन समुदाय की हत्या करने वाले हैं.


नवयुवकों का करते हैं ब्रेनवाश 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि "हाथरस मामले पर भी पीएफआई के सदस्य फंडिंग करने के बाद एक बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे, लेकिन उसमें भी इन लोगों को नाकाम कर दिया गया था. यह लोग यूपी के विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमला करते हुए लॉ एंड आर्डर खराब करने की फिराक में थे. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि यह लोग अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए वर्ग विशेष के लिए नवयुवकों जो कि शारीरिक रूप से मजबूत हो, उनका ब्रेनवाश कर उनको विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण देकर देश के किसी भी कोने में घटना को अंजाम देने के लिए भेज देते हैं.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

एडीजी ने बताया कि इनके इन मंसूबे पर पानी फेरते हुए यूपी एसटीएफ ने इनको गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 16 उच्च विस्फोटक एक्सप्रेसिव डिवाइस (बैटरी डेटोनेटर औक लाल रंग का तार एक बंडल), एक पिस्टल 32 बोर, 7 जिंदा कारतूस, 4800 रुपये नकद, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो डीएल, एक आधार कार्ड, एक पेन ड्राइव, एक मेट्रो कार्ड और 12 रेलवे टिकट बरामद हुए हैं. सक्रिय सदस्यों से आगे के मामले की पूछताछ की जाएगी.

21:26 February 16

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद विस्फोटक
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद विस्फोटक

20:54 February 16

उत्तर प्रदेश की राजधानी में बड़ बम धमाके की साजिश रची जा रही थी, जिसे UP STF ने नाकाम कर दिया. बम धमाका करके प्रदेश में दहशत फैलाने के इरादे से आए PFI के दो सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

एडीजी लॉ एंड ऑडर प्रशांत कुमार ने दी जानकारी

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने राजधानी को बम धमाकों से दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है. केरल से आए पीएफआई संगठन के 2 सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, जिनका नाम पीएफआई का कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 उच्च विस्फोटक, एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और कई दस्तावेज मिले हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने STF मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.

निशाने पर कई हिंदू संगठन

बसंत पंचमी के दिन आतंकी हमले की साजिश रचने वाले दो सक्रिय पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार करते हुए यूपी एसटीएफ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. गिरफ्तार हुए पीएफआई सदस्य बदरुद्दीन और फिरोज खान केरल के रहने वाले हैं. इन दोनों को गिरफ्तार करते हुए यूपी एसटीएफ ने उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और दस्तावेज भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पीएफआई के लोग आतंकी संगठन बनाकर यूपी के कई हिंदू संगठन को निशाना बनाने वाले थे और इसके लिए यह लोग सदस्य भी बना रहे थे. यह आतंकी बसंत पंचमी के दिन यूपी के कई विभिन्न स्थानों पर एक साथ आतंकी हमला करने की फिराक में थे. लेकिन यूपी एसटीएफ को इनपुट मिलते ही उन्होंने लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित पिकनिक स्पॉट रोड से दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

कई जगहों पर धमाके की साजिश

यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि द पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कुछ सदस्य अपराधिक षड्यंत्र के तहत एक आतंकी गिरोह बनाकर निकट भविष्य में देश की एकता एवं अखंडता तथा संप्रदा को चुनौती देने की फिराक में हैं. मुखबिर ने सूचना दी की मंगलवार को पीएफआई के 2 सदस्य बदरुद्दीन और फिरोज अपने साथियों के साथ लखनऊ में कुकरैल पिकनिक स्पॉट में मिलेंगे, जिसके बाद बसंत पंचमी के आस-पास हिंदूवादी संगठनों के कार्यक्रमों में कई जगहों पर धमाका कर कई वरिष्ठ पदाधिकारियों औक जन समुदाय की हत्या करने वाले हैं.


नवयुवकों का करते हैं ब्रेनवाश 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि "हाथरस मामले पर भी पीएफआई के सदस्य फंडिंग करने के बाद एक बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे, लेकिन उसमें भी इन लोगों को नाकाम कर दिया गया था. यह लोग यूपी के विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमला करते हुए लॉ एंड आर्डर खराब करने की फिराक में थे. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि यह लोग अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए वर्ग विशेष के लिए नवयुवकों जो कि शारीरिक रूप से मजबूत हो, उनका ब्रेनवाश कर उनको विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण देकर देश के किसी भी कोने में घटना को अंजाम देने के लिए भेज देते हैं.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

एडीजी ने बताया कि इनके इन मंसूबे पर पानी फेरते हुए यूपी एसटीएफ ने इनको गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 16 उच्च विस्फोटक एक्सप्रेसिव डिवाइस (बैटरी डेटोनेटर औक लाल रंग का तार एक बंडल), एक पिस्टल 32 बोर, 7 जिंदा कारतूस, 4800 रुपये नकद, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो डीएल, एक आधार कार्ड, एक पेन ड्राइव, एक मेट्रो कार्ड और 12 रेलवे टिकट बरामद हुए हैं. सक्रिय सदस्यों से आगे के मामले की पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.