लखनऊ: यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हो रही है. उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने MLC चुनाव के लिए मतदान कर दिया है. सीएम योगी ने गोरखपुर के नगर निगम में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया है.
यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हो रही है. आज शनिवार को 27 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. 95 उम्मीदवार मैदान में हैं. अधिकतर सीटों पर सपा-भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. कुल 36 सीटों में से 9 सीटें भाजपा ने निर्विरोध जीत ली हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी MLC चुनाव आज, 27 सीटों पर 95 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे जनप्रतिनिधि, जानें इस बार क्या है नया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी MLC चुनाव के लिए गोरखपुर में वोट डाला है. मतदान के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव चल रहे हैं. आज वो मतदान करने गोरखपुर पहुंचे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप