लखनऊ: योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में आजादी कि 75वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाने की अपील की है. मोहसिन रजा ने मदरसे के शिक्षकों और प्रबंधकों से बच्चों को महापुरषों और क्रांतिकारियों के बलिदान और देश की आजादी में दिए गए उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा करने की भी अपील की है.
'मदरसे के बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी दी जाए'
स्वतंत्रा दिवस से पहले यूपी के मदरसा प्रबंधकों के लिए मंत्री मोहसिन रजा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मदरसे के छात्र-छात्राओं को ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय गीत के साथ-साथ स्वतंत्रा सेनानियों के बारे में जानकारी दी जाए. इसके साथ ही 15 अगस्त को हमारे देश के किन महापुरुषों और क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान के कारण देश आजाद हुआ तथा उन महापुरुषों और क्रांतिकारियों के आजादी में दिए गए योगदान की विस्तृत रूप से चर्चा करें.
'मदरसों में 15 अगस्त के दिन धूमधाम से मनाया जाए राष्ट्रीय पर्व'
इसके साथ ही मोहसिन रजा ने कहा कि 15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हर मदरसे में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाए और इस संबंध में देश के लिए कुर्बानी देने वाले और देश की एकता अखंडता के पर काम करने वाले महापुरुषों और क्रांतिकारियों के बारे में बच्चों को बताया जाए. मदरसा प्रबंधकों से उन्होंने कहा कि हम सभी लोग संकल्प लें कि मदरसों के बच्चों में इतना राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रवाद भर दे की मदरसों से निकला हुआ हर बच्चा पूरे विश्व में हिंदुस्तान का नाम रोशन करें.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान के डीजीपी की ईमेल-आईडी से UP POLICE को मिला आतंकी अलर्ट मैसेज, जांच शुरू