लखनऊ: राजभवन में हर साल लगने वाले प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का स्टॉल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. कार्यक्रम में यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव और मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
आकर्षक का केंद्र बनेगी मेट्रो की प्रदर्शनी
लखनऊ मेट्रो का स्टॉल जहां एक ओर लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर को प्रदर्शित करेगा तो वहीं आगरा एवं कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लोगों को मिलेगी. यूपी मेट्रो के हॉर्टीकल्चर विभाग के मनमोहक पुष्प भंडार में इस बार सिनरेरिया गमलों का कलात्मक समूह देखने को मिलेगा. हॉर्टीकल्चर विभाग का आयरन फ्रेम पर ओसिस एवं जरबेरा जैसे फूलों की मदद से यूपी मेट्रो का लोगो भी इस बार की अनूठी पहल है.
![पुष्प प्रदर्शनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-metro-7203805_05022021222212_0502f_04020_563.jpg)