ETV Bharat / state

हरी सब्जियों से राहत तो टमाटर अभी भी निकाल रहा आंसू, जानें आज की कीमतें - यूपी की मंडियों में सब्जियों के दाम

उत्तर प्रदेश में महंगाई के बीच हरी सब्जियों से तो आम आदमी को राहत मिली है. लेकिन, टमाटर अभी भी लाल हो रखा है. कुछ दिनों के लिए मामूली गिरावट के बाद बाजारों में एक बार फिर से टमाटर 150 रुपये के पार बिक रहा है. आइए जानते हैं कि आज मंडियों में सब्जियों की क्या कीमतें हैं.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 6:50 AM IST

लखनऊ: टमाटर के बढ़े भाव ने जहां आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं, दर्जन भर हरी साब्जियों के दामों ने राहत दे रखी है. दूसरी ओर आलू-प्याज के दाम से भी राहत की सांस मिल रही है. आजकल आलू-प्याज के दाम सामान्य हैं. उधर, अन्य हरी सब्जियों के भाव की बात करें तो धनिया, परवल, करेला, अदरक, लहसुन के दाम बढ़े हुए हैं.

प्याज के थोक व्यापारी व मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव बताते हैं कि बारिश के कारण पहाड़ों से टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है. इसके चलते दामों में तेजी चल रही है. कुछ दिनों के लिए मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ी थी, जिससे दामों में 20 से 30 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन, आवक कम होते ही दाम एक बार फिर चढ़ गए हैं. बारिश नहीं होती है तो आने वाले दिनों में आवक के साथ ही दामों में कमी आ सकती है.

हरी सब्जियों के थोक व्यापारी व मंडी महामंत्री शहनवाज हुसैन बताते हैं कि पिछले हफ्ते से कद्दू, लौकी, तोराई, भिंडी, मिर्ची, गोभी समेत अन्य कई सब्जियां के भाव में गिरावट आई है. बात करें अन्य सब्जियों की जैसे बैंगन, परवल, करेला, शिमला मिर्च, धनिया, अदरक, लहसुन के दामों में तेजी बनी हुई है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहता है तो इनके दामों में भी कमी देखने को मिल सकती है.

आलू प्याज व्यापारी एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश में सब्जी मंडी में चल रहे आलू के दाम की ओर नजर दौड़ाई जाए तो आलू व प्याज 14 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि स्थानीय मंडियों में 20 से 22 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, सब्जियों सहित टमाटर, अदरक और धनिया के दामों ने आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं, सलाद के तौर पर इस्तेमाल होने वाले टमाटर ने आंसू निकाल दिए हैं. सब्जियों की महंगाई में आलू व प्याज के स्थिर दाम राहत दे रहे हैं. लगातार सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी से आम आदमी कम सब्जियां खरीदकर किचन के बजट के मुताबिक खर्च चला रहा है.

फुटकर सब्जियों के भाव

हरी मिर्च- 60 रुपये किलो, अदरक- 240 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, टमाटर- 150 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, आलू - 20 रुपये किलो, कटहल- 10 रुपये किलो, लहसुन- 200 रुपये किलो, प्याज- 22 रुपये किलो, नींबू- 70 रुपये किलो, भिंडी- 20 रुपये किलो, तोराई- 10 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, परवल- 80 रुपये किलो, करेला- 60 रुपये किलो, धनिया- 180 रुपये किलो, शिमला- 70 रुपये किलो, खीरा- 30 रुपये किलो, अरबी- 80 रुपये किलो और घुइयां- 50 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope : आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानिए 30 जुलाई से 5 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल

लखनऊ: टमाटर के बढ़े भाव ने जहां आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं, दर्जन भर हरी साब्जियों के दामों ने राहत दे रखी है. दूसरी ओर आलू-प्याज के दाम से भी राहत की सांस मिल रही है. आजकल आलू-प्याज के दाम सामान्य हैं. उधर, अन्य हरी सब्जियों के भाव की बात करें तो धनिया, परवल, करेला, अदरक, लहसुन के दाम बढ़े हुए हैं.

प्याज के थोक व्यापारी व मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव बताते हैं कि बारिश के कारण पहाड़ों से टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है. इसके चलते दामों में तेजी चल रही है. कुछ दिनों के लिए मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ी थी, जिससे दामों में 20 से 30 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन, आवक कम होते ही दाम एक बार फिर चढ़ गए हैं. बारिश नहीं होती है तो आने वाले दिनों में आवक के साथ ही दामों में कमी आ सकती है.

हरी सब्जियों के थोक व्यापारी व मंडी महामंत्री शहनवाज हुसैन बताते हैं कि पिछले हफ्ते से कद्दू, लौकी, तोराई, भिंडी, मिर्ची, गोभी समेत अन्य कई सब्जियां के भाव में गिरावट आई है. बात करें अन्य सब्जियों की जैसे बैंगन, परवल, करेला, शिमला मिर्च, धनिया, अदरक, लहसुन के दामों में तेजी बनी हुई है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहता है तो इनके दामों में भी कमी देखने को मिल सकती है.

आलू प्याज व्यापारी एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश में सब्जी मंडी में चल रहे आलू के दाम की ओर नजर दौड़ाई जाए तो आलू व प्याज 14 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि स्थानीय मंडियों में 20 से 22 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, सब्जियों सहित टमाटर, अदरक और धनिया के दामों ने आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं, सलाद के तौर पर इस्तेमाल होने वाले टमाटर ने आंसू निकाल दिए हैं. सब्जियों की महंगाई में आलू व प्याज के स्थिर दाम राहत दे रहे हैं. लगातार सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी से आम आदमी कम सब्जियां खरीदकर किचन के बजट के मुताबिक खर्च चला रहा है.

फुटकर सब्जियों के भाव

हरी मिर्च- 60 रुपये किलो, अदरक- 240 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, टमाटर- 150 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, आलू - 20 रुपये किलो, कटहल- 10 रुपये किलो, लहसुन- 200 रुपये किलो, प्याज- 22 रुपये किलो, नींबू- 70 रुपये किलो, भिंडी- 20 रुपये किलो, तोराई- 10 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, परवल- 80 रुपये किलो, करेला- 60 रुपये किलो, धनिया- 180 रुपये किलो, शिमला- 70 रुपये किलो, खीरा- 30 रुपये किलो, अरबी- 80 रुपये किलो और घुइयां- 50 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope : आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानिए 30 जुलाई से 5 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.